Warren Buffett vs Mukesh Ambani: दुनिया के चर्चित ​निवेशक और अरबपति वॉरेन बफे ने अपनी एक ऐसी गलती का जिक्र किया है, जिसकी वजह से उन्हें करीब 74 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। ये बात खुद वॉरेन बफे ने बताई है।

क्या है गलती: दरअसल, अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों को लिखे गए सालाना खत में वॉरेन बफे ने बताया कि उन्होंने 2016 में Precision Castparts कॉर्प (पीसीसी ) में खरीदारी करके गलती की। महामारी की दौर में इसमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि यह कंपनी एयरोस्पेस और ऊर्जा क्षेत्रों के लिए उपकरण बनाती है।

पिछले साल अगस्त में पीसीसी की वैल्यू करीब 9.8 अरब डॉलर यानी करीब 74 हजार करोड़ रुपये कम हो गई। दिग्गज निवेशक बफे का मानना है कि फिक्स्ड इनकम असेट्स में निवेश करने वालों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।

वॉरेन बफे और मुकेश अंबानी: बर्कशायर हैथवे के मुखिया वॉरेन बफे दुनिया के सबसे बेहतर निवेशक अरबपति माने जाते हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वह दुनिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में 7वें स्थान पर हैं। वॉरेन बफे के संपत्ति की बात करें तो करीब 92 बिलियन डॉलर है।

हालांकि, भारत के मुकेश अंबानी ने दौलत के मामले में कई बार वॉरेन बफे को पछाड़ा है। अभी मुकेश अंबानी के दौलत की बात करें तो 80 बिलियन डॉलर के करीब है। वह, रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।

बफे ने कोका कोला, अमेरिकन एक्सप्रेस, एप्पल, जनरल मोटर्स आदि मूल्यवान कंपनियों की पहचान करके उनमें हिस्सेदारी की खरीदारी की है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोलियम और टेलीकॉम जैसे कारोबार में सक्रिय है।