शराब कारोबारी विजय माल्या के देश से अचानक ‘चले जाने’ को लेकर सरकार एवं विपक्ष के बीच वाकयुद्ध जारी रहने के बीच विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उससे माल्या के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए नहीं कहा गया है। माल्या अपने समूह द्वारा नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण कथित रूप से नहीं चुकाने को लेकर कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे हैं।
उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर, जिनमें कहा गया है कि माल्या ब्रिटेन में हैं, प्रवक्ता ने कहा, ‘अटॉर्नी जनरल ने जो अदालत में कहा है हम उससे आगे टिप्पणी नहीं कर सकते।’
ललित मोदी के खिलाफ धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मांगे गए रेड वारंट को जल्द अधिसूचित करने की मांग को लेकर भारत के हाल में इंटरपोल से सम्पर्क किये जाने के बारे में पूछे जाने पर स्वरूप ने कहा, ‘हमें अभी प्रवर्तन निदेशालय से अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही वह आएगा हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।’’