Bank Holidays in India, May 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई महीने के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक, नई में कुल 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। बता दें कि इन छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सरकारी अवकाश शामिल हैं।

भारत में बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार निर्धारित की जाती हैं, जिसमें Negotiable Instruments Act के तहत आरटीजीएस छुट्टियां (RTGS holidays और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दिवस शामिल हैं।

रेल यात्री ध्यान दें! आज से रेलवे ने लागू किया नया नियम, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी स्लीपर और AC कोच में एंट्री

मई 2025 में भारत में बैंक छुट्टियों की शहर-वार पूरी सूची (A complete city-wise list of bank holidays in India, May 2025)
कंज्यूमर्स और कंपनियों को मई 2025 के लिए अपने वित्तीय लेनदेन की योजना बनाने में मदद करने के लिए राज्य द्वारा बैंक छुट्टियों की एक विस्तृत शहर-वार सूची नीचे दी गई है।

SNo.तारीखदिनअवसरकिन शहरों में छुट्टी
11 मईगुरुवारमजदूर दिवस (Labour Day)बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (ए.पी.), हैदराबाद (टी.एस.), इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम
24 मईरविवारनियमित अवकाशपूरे देश में छुट्टी
37 मईबुधवारपंचायत चुनाव 2025गुवाहटी
49 मईशुक्रवाररवींद्रनाथ टैगोर जयंतीकोलकाता
510 मईदूसरा शनिवारनियमित अवकाशपूरे देश में छुट्टी
611 मईरविवारनियमित अवकाश
पूरे देश में छुट्टी
712 मईसोमवारबुद्ध पूर्णिमाअगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर
816 मईशुक्रवारराज्य दिवसगंगटोक
918 मईरविवारनियमित अवकाश
पूरे देश में छुट्टी
1024 मईदूसरा शनिवारनियमित अवकाश
पूरे देश में छुट्टी
1125 मईरविवारनियमित अवकाशपूरे देश में छुट्टी
1226 मईसोमवारकाजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिनअगरतला
1329 मईगुरुवारमहाराणा प्रताप जयंतीशिमला