Bank Holidays 2025: अगर आपको बैंक से जुड़ा जरूरी काम है और ब्रांच जाने की सोच रहे हैं तो रुक जाइये, पहले यह चेक कर लीजिए कि आज आपके शहर में बैंक शाखाएं खुली भी हैं या नहीं। बता दें कि बहुत सारे राज्यों में आज (29 अप्रैल 2025) से 1 मई 2025 तक लगातार तीन दिन बैंकों में सरकारी अवकाश है। हालांकि, हर राज्य में बैंकों में छुट्टी आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक negotiable instruments act के तहत अलग-अलग होती हैं।

आज (परशुराम जयंती), कल यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया और 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। कुछ राज्यों में इन दिनों सार्वजनिक अवकाश (Public holidays) हो सकता है जबकि कुछ राज्यों में सामान्य दिनों की तरह बैंकों में कामकाज होगा।

Akshaya Tritiya, Aaj Ka Sone Ka Bhav LIVE: सोने का भाव क्या है? जानें अक्षय तृतीया पर 1 ग्राम सोने का भाव कितना, हर डिटेल

29 अप्रैल को बैंकों में छुट्टी (Bank Holiday On April 29)

बता दें कि श्री परशुराम जयंती के मौके पर आज (29 अप्रैल) कई राज्यों में छुट्टी रही। आज शिमला में परशुराम जयंती के मौके पर बैंक बंद रहे, जबकि बाकी राज्यों में आज सार्वजनिक छुट्टी नहीं थी।

ATM ने कैश निकालना महंगा! 1 मई से लगेगा बड़ा झटका, जानें RBI ने कितना बढ़ा दिया चार्ज

30 अप्रैल को बैंकों में छुट्टी (Bank Holiday On April 30)

अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड जैसे सिक्के, बार और ज्वेलरी खरीदना शुभ होता है। और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। बेंगलुरु में इस दिन सरकारी छुट्टी है जबकि बाकी जगह बैंक खुले रहेंगे।

1 मई को बैंक बंद (Bank Holiday On May 01)

हर साल 1 मई को लेबर डे (मजदूर दिवस) होता है। इसके अलावा महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के चलते महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। लेबर डे पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में अवकाश है।

1 मई को स्टॉक मार्केट बंद: Stock Market Holiday On May 1

1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार भी बंद रहेगा। मुंबई में BSE और NSE में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

चालू रहेंगी डिजिटल सर्विसेज

शाखा की कम उपलब्धता के बावजूद भी ग्राहक डिजिटल चैनलों के माध्यम से 24/7 बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। अधिकतर बैंकों के मोबाइल बैंकिंग ऐप्स और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं की मदद से ग्राहक अपने घर से आराम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं, खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट खोल सकते हैं और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी वित्तीय जरूरतों को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए डिजिटल बैंकिंग टूल का उपयोग करें, जबकि छुट्टियों के कारण फिजिकल ब्रांच तक पहुंच सीमित होगी।

सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जबकि वे पहले, तीसरे और पांचवें (कुछ मामलों में) पर काम करते हैं जब तक कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छुट्टियों की सूची में शामल ना की गई हो।