Today Bank Holiday: आज श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण बैंक की छुट्टी रहने वाली है। आरबीआई के Negotiable Instruments Act के तहत भारत में बैंक छुट्टियों का निर्धारण होता है, जिसमें RTGS छुट्टियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में आज आपको कोई ऐसा काम है जो सिर्फ बैंक में जाकर हो सकता है तो पहले ही यह चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले है या फिर बंद है…
आज बैंक बंद है या खुले?
आज यानी 25 अगस्त (सोमवार) को श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण गुवाहाटी, असम में बैंक बंद रहेंगे। वे असम के महान संत, कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। उन्होंने भक्ति आंदोलन को नई दिशा दी।
अगस्त 2025 बैंक हॉलिडे (August 2025 Bank Holiday)
27 अगस्त 2025 (बुधवार)
27 अगस्त 2025 (बुधवार) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, अहमदाबाद, बेलापुर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है। इस दिन से 10 दिनों तक मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत भी हो जाती है। चतुर्थी के पावन दिन भक्त गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करते हैं।
DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया डीए? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
28 अगस्त 2025 (गुरुवार)
28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को नुआखाई के अवसर पर ओडिशा, भुवनेश्वर और पणजी, गोवा में बैंक बंद रहेंगे। नुआखाई ओडिशा का वार्षिक फसल उत्सव है यह उत्सव किसानों द्वारा गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद मनाया जाता है।
बैंक की छुट्टी के दिन भी मिलती रहेगी ये बैंकिंग सर्विसेज
आज श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण बैंक की छुट्टी है। हालांकि, आप छुट्टी के दिन भी सभी जरूरी वित्तीय सर्विसेज डिजिटल और सेल्फ-सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– बिना किसी रुकावट के आप NEFT और RTGS सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– आप एटीएम विड्रॉल और कार्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
– बिना किसी परेशानी के आप फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक कर सकते हैं।
