Ganesh Chaturthi 2025 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज यानी 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को बैंक की छुट्टी रहने वाली है। बैंक की छुट्टी का निर्धारण आरबीआई के Negotiable Instruments Act के तहत होता है, जिसमें RTGS छुट्टियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आज आपको बैंक में कोई ऐसा काम है जो सिर्फ बैंक में जाकर हो सकता है तो यहां पता कर लें कि आज आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं…
क्या गणेश चतुर्थी के अवसर पर बैंक खुले हैं या नहीं?
आज यानी 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, अहमदाबाद, बेलापुर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हर वर्ष गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिनों तक मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत भी हो जाती है। इस दिन भक्त गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करते हैं।
गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त 2025 से आरंभ हो रही है, जो 7 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान बप्पा को विधिवत तरीके से घर या फिर पंडाल में विराजित करते हैं। सबसे ज्यादा धूमधाम से गणेश उत्सव मुंबई में मनाया जाता है।
Voter Id Card: कैसे हुई वोटर आईडी की शुरुआत? किस राज्य में मिला पहला कार्ड, जानिए दिलचस्प कहानी
बैंक हॉलिडे अगस्त 2025 (Bank Holidays August 2025)
28 अगस्त 2025 को बैंक की छुट्टी
नुआखाई के अवसर पर 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को ओडिशा, भुवनेश्वर और पणजी, गोवा में बैंक की छुट्टी रहने वाली है। नुआखाई ओडिशा का वार्षिक फसल उत्सव है। किसानों द्वारा यह उत्सव गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद मनाया जाता है।
Crypto vs Digital Rupee: दोनों डिजिटल हैं, पर फर्क बहुत बड़ा! आसान भाषा में यहां समझे
गणेश चतुर्थी की छुट्टी के दिन भी मिलती रहेगी ये बैंकिंग सर्विसेज
आज गणेश चतुर्थी के कारण बैंक की छुट्टी है। हालांकि, छुट्टी के दिन भी सभी जरूरी वित्तीय सर्विसेज डिजिटल और सेल्फ-सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज बिना किसी परेशानी फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप बिना परेशानी के एटीएम विड्रॉल और कार्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
