Bank Holidays in June 2025: जून महीने की शुरूआत हो गई है। अगर आप इस महीने किसी जरूरी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने जून महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छु्ट्टियों में सार्वजनिक छुट्टी के अलावा, रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों में मान्य होती हैं। इसलिए छुट्टियों के बारे में पता कर लेना आपके लिए फायदे वाला हो सकता है, आइए जानते हैं…
SEBI ने बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 59 लोगों पर लगाया बैन
जून 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट (June 2025 Bank Holiday List)
– 1 जून 2025 – रविवार की छुट्टी।
– 6 जून 2025 – बकरीद (Id-ul-Ad’ha) के चलते केरल में बैंक बंद रहेंगे।
– 7 जून 2025 – बकरीद (Id-Uz-Zuha) के मौके पर गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
– 8 जून 2025 – रविवार की छुट्टी।
– 11 जून 2025 – संत कबीर जयंती / सागा दावा के मौके पर सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
– 14 जून 2025 – दूसरे शनिवार के वजह से सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 15 जून 2025 – रविवार की छुट्टी।
– 22 जून 2025 – रविवार की छुट्टी।
– 27 जून 2025 – रथ यात्रा / कांग के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
– 28 जून 2025 – चौथा शनिवार के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 29 जून 2025 – रविवार की छुट्टी।.
– 30 जून 2025 – रेमना नी (शांति दिवस) के दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है तगड़ा झटका!
बैंक बंद होने पर भी उपलब्ध रहेगी ये सुविधाएं
छुट्टी वाले दिन बैंक बंद होने पर भी आप UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी कई सारी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एटीएम से कैश भी निकाल सकते हैं। छुट्टी वाले दिन भी अधिकतर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी बिना रुकावट के चलते रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। इस वजह से अगर आपको कोई बड़ा लेन-देन करना है , तो छुट्टी की लिस्ट देखकर पहले ही प्लानिंग कर लें।