Balika Protsahan Yojana 2025: देश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार और कई राज्य सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से भी कई अहम कदम उठाए गए हैं। उन्हीं में से एक बालिका प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के तहत बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार की राशि को सीधे डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से बालिकाओं के खाते में भेज दिया जाता है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…
क्या है बालिका प्रोत्साहन योजना?
बालिका प्रोत्साहन योजना को वर्ष 2008-09 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की उच्च माध्यमिक कला (Arts), विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) में 75 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाता है।
इस दिन होगी जारी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त, जानें किसके खाते में आएंगे 1250 रुपये
बालिका प्रोत्साहन योजना में किन्हें मिलता है फायदा?
-छात्रा स्नातक में नियमित अध्ययनरत हो ।
-छात्रा ने कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो ।
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत?
बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए मार्कशीट, बैंक पासबुक, आधार कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होगी।
बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत कितने मिलते हैं पैसे?
बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 12वीं कक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5000 रुपये एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के तहत पुरस्कार की राशि सालाना बसन्त पंचमी को DBT के जरिए से प्रदान की जाती है।
ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें प्रमाणपत्र
आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाण प्रत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
-यह पर आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘गार्गी पुरस्कार /बालिका प्रोत्साहन प्रमाण प्रत्र (वर्ष 2023-24)’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-यह पर आपको ‘बालिका प्रोत्साहन ( वर्ष 2023-24)’ पर क्लिक कर सारी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आप प्रिंट सर्टिफिकेट पर क्लिक करके इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।