Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अकसर ही चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद कंपनी को माफी मांगनी पड़ी थी। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सिम कार्ड लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं कि क्या वाकई बाबा रामदेव अब Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में हैं? चलिए करते हैं इस सोशल मीडिया पोस्ट का फैक्ट चैक…
लॉन्च हुआ पतंजलि सिम कार्ड?
सोशल मीडिया पोस्ट पर वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पतंजलि ब्रैंडिंग के साथ एक नया 5G सिम कार्ड लॉन्च किया गया है। बता दें कि पतंजलि सिम कार्ड लॉन्चिंग से जुड़ी कई खबरें पहले भी आ चुकी हैं।
करोड़ों जियो ग्राहकों की मौज! इस सस्ते प्लान में फ्री Netflix, 300GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल
पतंजलि सिम कार्ड को लेकर दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों को 144 रुपये वाले रिचार्ज के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन बताई जा रही है।
पतंजलि सिम कार्ड की खबरों में कितनी सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि पतंजलि ने सिम कार्ड के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के साथ साझेदारी की है। लेकिन ना तो पतंजलि की वेबसाइट, ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट, कहीं भी इस तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की तरफ से भी सिम कार्ड लॉन्च से जुड़ा कोई बयान शेयर नहीं किया गया है और ना ही BSNL की तरफ से ऐसी कोई जानकारी दी गई है।
इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया पर पतंजलि सिम कार्ड को लेकर वायरल हो रही पोस्ट बिल्कुल फर्जी हैं और इनमें किए जा रहे दावे झूठे हैं।
2018 में आया था पतंजलि का स्पेशल सिम कार्ड
बता दें कि 2018 में पतंजलि ने BSNL के साथ एक सिम कार्ड लॉन्च किया था जिसे ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ नाम दिया गया था। लेकिन यह सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि कर्मचारियों के लिए ही था। और आम जनता के लिए अभी तक पतंजलि की तरफ से कोई सिम कार्ड पेश नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ के दाम बढ़ा दिए हैं। और यूजर्स अब ज्यादा किफायती प्लान ऑफर कर रही कंपनियों पर पोर्ट कर रहे हैं। शायद यही एक वजह है कि सोशल मीडिया पर पतंजलि सिम कार्ड को लेकर अफवाह से जुड़ी पोस्ट वायरल की गई हैं।
करोड़ों जियो ग्राहकों की मौज! इस सस्ते प्लान में फ्री Netflix, 300GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल