योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का लगातार विस्तार हो रहा है। पतंजलि आयुर्वेद ने एफएमसीजी से लेकर गारमेंट्स तक के कारोबार में अपना दबदबा बढ़ाया है। डिजिटल भुगतान के लिए कंपनी ने स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी लॉन्च कर दिया।
100 रुपये में सदस्यता: पतंजलि के स्वदेशी समृद्धि कार्ड की सदस्यता के लिए आपको 100 रुपये चुकाने होंगे। कार्ड के इस्तेमाल की कुछ शर्तें भी हैं। मसलन, कार्ड के जरिए एक दिन में 9,999 रुपये की खरीदारी हो सकेगी। इसके अलावा पहली बार 1000 रुपये का टॉपअप करवाना जरूरी होगा। कार्ड में हमेशा 500 रुपये रखना अनिवार्य होगा।
कार्ड के फायदे: इस कार्ड के कई बड़े फायदे हैं। मसलन, कार्ड पर 5 लाख रुपये तक की बीमा मिलती है। ये बीमा एक्सीडेंटल है। मतलब ये कि हादसे में अगर किसी की मौत हो जाती है तो 5 लाख रुपये की बीमा मिलेगी। वहीं, कार्ड के जरिए आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। खरीदारी करते हैं तो प्रोडक्ट रिटर्न नहीं किया जाएगा। इसके बजाए आप प्रोडक्ट को रिप्लेस कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करके 175 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 60 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक, 90 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक और बाकी 25 करोड़ रुपये यूको बैंक के हैं। (ये पढ़ें—इस तेल का विरोध करते हैं रामदेव)
रामदेव की इस कंपनी में निवेशक मालामाल: रामदेव की एक अन्य कंपनी रुचि सोया के निवेशक मालामाल हो गए हैं। इसी हफ्ते में रुचि सोया के निवेशकों ने करीब 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये कमा लिए हैं। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रुचि सोया का शेयर भाव करीब 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1021 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बात करें मार्केट कैपिटल की तो रुचि सोया 30 हजार करोड़ रुपये की कंपनी हो गई है।
पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। रुचि सोया कर्ज में डूबी हुई कंपनी थी। इस अधिग्रहण के बाद रुचि सोया को संजीवनी मिली और शेयर का भाव 1500 रुपये के स्तर को भी पार कर लिया था। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का जो दौर शुरू हुआ, वो लुढ़क कर 600 रुपये से नीचे आ गया। (ये पढ़ें—डाबर को हुआ बड़ा मुनाफा, यहां रामदेव के पतंजलि से मिलती है टक्कर)