How to Apply for Ayushman Card: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने आज (10 अप्रैल) से राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। वित्त मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत के लिए आज से पहले फेज के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बता दें कि इस सरकारी योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट होने और मेडिकल खर्च के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद मिलती है। बता दें कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत दिल्ली के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए करीब 2400 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

5 अप्रैल को हुआ था समझौता

आज 10 अप्रैल 2025 से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में पीएमजेएवाई लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच 5अप्रैल को एग्रीमेंट हुआ था।

New Noida: यूपी में बसने जा रहा नया शहर, जल्द शुरु होगा 80 गांवों का सर्वे, तैयारियां तेज, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर!

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता

केंद्र सरकार द्वारा National Health Policy 2017 के तहत लॉन्च की गई केंद्र सरकार की इस योजना में 70 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी व्यक्तियों को फायदा मिलता है, चाहें उनकी इनकम कितनी भी हो। लाभार्थी के आधार कार्ड में बताई गई उम्र को ही पात्रता का आधार माना जाता है।

बात करें दिल्ली की तो सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट 2025 पेश करते हुए जानकारी दी थी कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होगी। इस योजना में मिलने वाले 5 लाख रुपये के अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी लाभार्थियों को दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना से दिल्ली में करीब 36 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

जय हो! कुतुबमीनार से 5 गुने ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर इस तारीख से दौड़ेगी जम्मू-कश्मीर वंदे भारत, जानें खासियत

PM-JYI योजना दो कैटेगिरी (शहरी और ग्रामीण लाभार्थी) के लाभार्थियों को कवर करती है। राजधआनी दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख लोगों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।

दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

आपको बता दें कि आयुष्मन भारत स्कीम के लिए आधार-बेस्ड e-YC जरूरी है। इसके लिए http://www.beneficiary.nha.gov.in या Ayushman app में जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

-सबसे पहले pmjay.gov.in पर जाएं
-इसके बाद PMJAY for 70+ ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप beneficiary.nha.gov.in लॉगइन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
-फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर स्क्रीन पर दिए कैप्चा को एंटर करें
-अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें
-इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में अप्लाई करने के लिए State पर क्लिक करें
-इसके पात्रता (eligibility) चेक करें। अगर आप पात्र हैं तो पेज पर दांयी तरफ यूजर नेम दिख जाएगा
-अगर आपका PMJAY कार्ड उपलब्ध नहीं है तो Action कॉलम में Apply पर क्लिक करें
-आधार-लिंक्सड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और ऑथेंटिकेट करें
-इसके बाद आप दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे।

सभी पात्र नागरिकों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

नियमों के मुताबिक, नए समझौते के तहत योजना का लाभ पाने के लिए दिल्ली के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक विशिष्ट आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा 5 अप्रैल को दिल्ली सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) में प्रवेश के बाद आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) को लागू करने के लिए दिल्ली 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में शामिल हो गई।