Ayodhya Ram Mandir Helicopter Services: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब बस एक हफ्ता ही बचा है। भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इन तैयारियों के बीच ही लखनऊ और अयोध्या के बीच 19 जनवरी 2024 से हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत होनी है। हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के साथ ही रामभक्तों को अयोध्या पहुंचने में आसानी के लिए ट्रांसपोर्टेशन का एक और जरिया मिल जाएगा। बता दें कि 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके अलावा अयोध्या के लिए आनंद विहार, दरभंगा के लिए वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत भी हो चुकी है। आपको बताते हैं अयोध्या में शुरू होने वाले हेलिकॉप्टर सर्विस के बारे में सबकुछ…

अयोध्या में हेलिकॉप्टर सर्विस (Helicopter services in Ayodhya)

The Ayodhya Information Department ने यह पुष्टि की है कि लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल 6 हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। इनमें से तीन लखनऊ और तीन अयोध्या से उड़ान भरेंगे। 19 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होने वाले इन हेलिकॉप्टर में 8 से 18 यात्री तक सफर कर सकते हैं।

डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ‘लखनऊ के रमाबाई मैदान में 19 जनवरी से सर्विस शुरू होगी। इन हेलिकॉप्टर में 8 से 18 के बीच यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। और भक्तों को हेलिकॉप्टर राइड प्री-बुक करानी होगी।’

बयान में आगे कहा गया, ‘बुकिंग शेड्यूल और किराया 16 जनवरी की शाम तक फाइनल कर लिया जाएगा। लखनऊ से अयोध्या के बीच की दूरी को हेलिकॉप्टर से 30-40 मिनट में पूरा किया जा सकता है।’

अयोध्या एयरपोर्ट ने लैंडिग शेड्यूल किया फाइनल

अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सेक्रेटरी चंपत राय के साथ इवेंट के लॉजिस्टिक के बारे में बातचीत की। विनोद कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि 22 जनवरी को करीब 100 एयरक्राफ्ट के लैंडिंग शेड्यूल को फाइनलाइज कर लिया गया है।

अयोध्या एयरपोर्टपर दी गई लिमिटेड पार्किंग क्षमता के चलते आसपास मौजूद एयरपोर्ट जैसे लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज से बातचीत चल रही है। एयरपोर्ट पर इस दिन VIP विजिटर्स के आने की उम्मीद है जबकि रेगुलर फ्लाइट पहले के मुताबिक अपनी सेवाएं जारी रखेंगी।