IndiGo Flight to Ayodhya: अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन में अब बस कुछ दिन बाकी हैं। और एयलाइन कंपनियों ने यहां से फ्लाइट शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है। लेकिन किफायती फ्लाइट ऑपरेट करने वाली Indigo इस रेस में आगे निकल गई है और कंपनी ने अयोध्या से फ्लाइट की डिटेल शेयर कर दी हैं। बजट कैरियर ने अयोध्या एयरपोर्ट को अपने डोमेस्टिक रूट में शामिल कर लया है।

इंडिगो के मुताबिक, 6 जनवरी से अयोध्या और दिल्ली के बीच डायरेक्ट फ्लाइट चलेगी। जबकि अयोध्या और अहमदाबाद के बीच 11 जनवरी से फ्लाइट का संचालन शुरू होगा। बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है और इसके लिए पांच दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट

इंडियो ने एक बयान में कहा, ‘इंडिगो, अयोध्या में जल्द शुरू होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेट करने वाली पहली एयरलाइन बनी है। दिल्ली से अयोध्या के लिए इनॉगरल फ्लाइट 30 दिसंबर 2023 को ऑपरेट होगी। इसके बाद 6 जनवरी 2024 से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। वहीं 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट ऑपरेट होंगी।’ 10 जनवरी से दिल्ली-अयोध्या के बीच डेली फ्लाइट की सर्विस शुरू हो जाएगी।

बता दें कि नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में जानकारी दी थी कि इस महीने के आखिर तक अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) बनकर तैयार हो जाएगा। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसका उद्घाटन करेंगे।