Anil Ambani, Tina Ambani Net Worth: अनिल अंबानी एक समय दुनिया के छठे सबसे रईस शख्स थे। भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने अपने पूरे करियर और जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। 2020 में दिवालिया घोषित होने के बावजूद अनिल और उनकी पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं टीना अंबानी ने आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। आज हम बात करेंगे अनिल अंबानी और टीना अंबानी की लग्जीरियस लाइफ,उनके हजारों करोड़ रुपये के मेंशन, प्राइवेट जेट, महंगे कार कलेक्शन और नेट वर्थ के बारे में…
5000 करोड़ की कीमत वाला 17 मंजिला आलीशान घर
मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक पाली हिल एरिया में अनिल अंबानी के 17 मंजिला घर का नाम ‘Abode’ है। यह घर 16,000 स्क्वायर फीट में फैला है। साल 2000 के आसपास इस महंगी और आलीशान प्रॉपर्टी को रिलायंस ने खरीद लिया था। इस बिल्डिंग में रूफटॉप पर हैलिपेड बना हुआ है जिस पर कई हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड कर सकते हैं।
66 मीटर ऊंचे इस घर में एक ओपन स्विमिंग पूल, बड़ा टैरेस गार्डन, मल्टीपल जिम और गैराज हैं। अनिल अंबानी के हर सदस्य के लिए एक फ्लोर है और इससे मुंबई की स्काईलाइन का शानदार व्यू मिलता है। घर का इंटीरियर, इंटरनेशनल आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है। इसके अलावा इस आलीशान घर में आरामदायक रीक्लाइनर्स, महंगे सोफा से और रॉयल ग्लास विंडोज हैं। अनिल और टीना अंबानी अपने दो बेटे और बहू कृष्णा शाह के साथ इस घर में रहते हैं।

311 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट
अनिल अंबानी फैमिली के पास अपना प्राइवेट जेट भी है। अल्ट्रा-लॉन्ग जेट Bombardier Global Express XRS की कीमत 311 करोड़ रुपये है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लग्जीरियस प्राइइवेट जेट में तीन केबिन जोन हैं। 6390 नॉटिकल माइल्स की रेंज ऑफर करने वाले इस जेट से अंबानी परिवार स्टाइल से सुविधाजनक यात्रा करता है।

महंगा कार कलेक्शन: Expensive Car Collection
अंबानी परिवार के गैराज में कई सारी महंगी कारें हैं। इनमें से कुछ हैं:
रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom): 3.5 करोड़ रुपये
ऑडी क्यू7 (Audi Q7): 88-97 लाख रुपये
मर्सिडीज GLK350 (Mercedes GLK350): 77 लाख रुपये
इसके अलावा अंबानी परिवार के पास महंगी लेक्सस XUV (Lexus XUV) कार भी है।

अनिल अंबानी की नेट वर्थ:(Anil Ambani Net Worth)
TOI के मुताबिक, पैसे का बड़ा नुकसान, कर्ज और दिवालिया होने के बावजूद अनिल अंबानी की मौजूदा नेट वर्थ करीब 29.9 बिलियन (करीब 249 करोड़ रुपये)है। GQ के मुताबिक, उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 10,759 करोड़ रुपये है।
टीना अंबानी की नेट वर्थ:(Tina Ambani’s Wealth)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना अंबानी के नेट वर्थ करीब 2,331 करोड़ रुपये है। वही टीना और अनिल अंबानी की कुल नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अपने करियर और बिजनेस में घाटा होने और कई चुनौतियों के बावजूद, अनिल और टीना अंबानी एक आलीशान और महंगी जिंदगी जीते हैं। और इसकी झलक उनके रहन-सहन, घर, कारों से मिलती है।