भले ही अनिल अंबानी कर्ज में डूबे हों लेकिन वह इस दलदल से बाहर निकलने की हर कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि अनिल अंबानी की कई कंपनियों की संपत्ति बिक्री हो चुकी है और वहीं कुछेक की कोशिश हो रही है। इस बीच, अब रिलायंस इंफ्रा फंड जुटाने की तैयारी में है।

फंड जुटाएंगे ​अनिल अंबानी: बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक अनिल अंबानी समर्थित रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अतिरिक्त फंड जुटाने पर विचार करने के लिए 6 जून को बोर्ड की बैठक निर्धारित की है। फंड जुटाने की ये प्रकिया इक्विटी शेयरों के माध्यम से या तरजीही निर्गम, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू या किसी अन्य तरीके से हो सकती है। ये खबर ऐसे समय में आई है जब रिलायंस इंफ्रा कर्जमुक्त होने के लिए जोर लगा रही है।

कम हुआ नुकसान: मार्च तिमाही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का नुकसान कम होकर 46.53 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 153.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हाल ही में कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च की तिामही में उसकी आय बढ़कर 4,610.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 4,012.87 करोड़ रुपये रही थी।

कोरोना काल में आई दिक्कत: कंपनी ने बताया था कि कोविड-19 महामारी से देश दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे निर्माण गतिविधियां, मेट्रो का परिचालन, टोल कलेक्शन प्रभावित हुआ है। वहीं, सप्लाई चेन में भी बाधा आई है।

रिलायंस इन्फ्रा ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के अंत तक शून्य ऋण वाली कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कर्ज 33 प्रतिशत घटकर 5,701 करोड़ रुपये से 3,808 करोड़ रुपये रह गया। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)