पिछले कुछ वर्षों में उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी पर कई मुसीबतें आई है। लेकिन अब उनकी कंपनी के लिए अच्छे दिन आते दिखाई दे रहे हैं। उनकी दो कंपनियों रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इन्फास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने 9,000-9,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। दोनों कंपनी के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है।

ये कंपनियां पैसे क्यूआईपी और दूसरे तरीकों से जुटाएगी। हाल ही में दोनों कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली है। उन्होंने अपना कर्ज तेजी से कम किया है। आइए जानते हैं…

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure)

बुधवार को हुई मीटिंग में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को इक्विटी शेयर या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट जारी करके पैसे जुटाएगी। कंपनी सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टीबल डिबेंचर भी जारी करेगी। ये डिबेंचर 3,000 करोड़ रुपये तक के होंगे। इस डिबेंचर को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचा जाएगा।

SIP का जादू! 5,000 रुपये महीने निवेश पर इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड़ का फंड, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

रिलायंस पावर (Reliance Power)

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के बोर्ड ने भी पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी QIP या FOP के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। एफपीओ यानी पहले से शेयर रखने वालों को और शेयर खरीदने का मौका देना। यह कंपनी भी 3,000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करेगी।

Reliance Infrastructure Share Price

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक आज यानी 17 जुलाई 2024 को 11:40PM तक 0.16% की तेजी के साथ 401 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 400.35 रुपये के मुकाबले हल्की तेजी के साथ 403 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप 17 जुलाई 2025 तक 15,884.86 करोड़ रुपये है।

SBI बॉन्ड के जरिए जुटाएगा 20,000 करोड़ रुपये, बैंक को मिली बोर्ड की मंजूरी

Reliance Power Share Price

रिलायंस पावर का स्टॉक आज -0.62% की गिरावट के साथ 65.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 66.06 रुपये के मुकाबले हल्की तेजी के साथ 66.64 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप 17 जुलाई 2025 तक 27,159.61 करोड़ रुपये है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]