Anil Ambani News: अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में SBI के 2000 करोड़ रुपये के फ्रॉड में ED की कार्रवाई के बाद अब CBI ने भी एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आज (23 अगस्त, शनिवार) को रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने कंपनी के परिसरों पर तलाशी भी ली है। यह कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को हुए कथित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।

अधिकारियों ने आगे बताया कि एजेंसी रिलायंस और अनिल अंबानी से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

‘Intel एक महान कंपनी है…’ 8.9 अरब डॉलर का निवेश और अमेरिकी सरकार बन गई 10 प्रतिशत की हिस्सेदार, ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक

ED के सामने पेश हुए थे अनिल अंबानी

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया था कि इन संस्थाओं को 13 जून को धोखाधड़ी करने वाले संस्थानों के रूप में वर्गीकृत किया गया था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन से संबंधित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों और धोखाधड़ी के वर्गीकरण, रिपोर्टिंग व प्रबंधन से जुड़े बैंक के बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार 13 जून को इन संस्थाओं को धोखाधड़ी करने वाली संस्थाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया था।

GST in India: जीएसटी का इतिहास, भारत में कब और क्यों लागू हुआ, फायदे और चुनौतियां

उन्होंने कहा था, “24 जून, 2025 को बैंक ने आरबीआई को धोखाधड़ी की सूचना दी थी और सीबीआई में भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है।”

24 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े परिसरों पर 17,000 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की थी। इसके बाद अनिल अंबानी को ईडी के सामने पेश होना पड़ा था।

ईडी की कार्रवाई तब हुई जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अनिल अंबानी की एक कंपनी के लोन अकाउंट को फ्रॉड(धोखाधड़ीपूर्ण) घोषित कर दिया था। इसके साथ ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने भी एक आदेश जारी किया, जिसमें फंड्स के व्यवस्थित रूप से डायवर्जन (अनियमित उपयोग) का खुलासा किया गया था।