आंध्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य एवं साधारण बीमा उपलब्ध कराने के लिए सिगना टीटीके कंपनी लि. तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के साथ गठजोड़ किया है। आंध्रा बैंक ने एक बयान में कहा, ‘दोनों बीमा कंपनियों के साथ गठजोड़ से ग्राहकों को लाभ होगा। उनके पास उत्पादों के चयन का विकल्प होगा। यह भागीदारी बाजार में क्षमता उपयोग के संदर्भ में बैंक तथा बीमा कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद होगी। साथ ही इससे बीमा दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।’ इसके लिए दो अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर आंध्रा बैंक के कार्यकारी निदेशक एस के कालरा, सिगना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संदीप पटेल तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के राकेश जैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।