Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी! पिछले करीब दो-तीन महीने से हर जगह इस शादी की चर्चा है। शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन देशभर के अखबारों, डिजिटल मीडिया और टीवी न्यूज की सुर्खियों में रहा। खबरों के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार की इस शादी के फंक्शन लंदन में 300-एकड़ बड़ी एक प्रॉपर्टी में आयोजित किए जाएंगे। इस शादी में अंबानी परिवार के करीबी और बॉलीवुड के कुछ सितारों के लिए इनवाइट भी भेजे जाने शुरू हो गए हैं।

जब मुकेश अंबानी ने पानी की तरह बहाया पैसा

1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में देश-दुनिया के सेलिब्रिटीज का मजमा लगा। तीन दिन चली इस बेहद महंगी और खर्चीली सेरेमनी में फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट के CEO, बॉलीवुड के बड़े सितारे और पॉप्युलर क्रिकेटर शामिल हुए। Daily Mail की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि नीता और मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में 120 मिलियन डॉलर (करीब 1260 करोड़ रुपये) का खर्च आया था। इस इवेंट में दुनियभर के कलाकारों ने परफॉर्म किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक,ग्लोबल स्टार रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 60-70 करोड़ रुपये चार्ज किया।

अब खबर है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन लंदन स्थित अंबानी परिवार की आलीशान प्रॉपर्टी में होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह वो जगह है जहां जेम्स बॉन्ड सीरीज की दो मूवी की शूटिंग हो चुकी है। खबरों के मुताबिक, हो सकता है कि अंबानी परिवार शादी की मुख्य रस्म अपने देश भारत में ही करे। हालांकि, अंबानी परिवार की तरफ से अभी तक शादी या वेडिंग फंक्शन को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

विदेशों में हैं मुकेश अंबानी की महंगी प्रॉपर्टीज

साल 1066 में बने Stoke Park को अब एक लग्जरी होटल में बदल दिया गया है। इस होटल में 49 आलीशान कमरे हैं। इसके अलावा इसमें एक बड़ी जिम, फिटनेस सेंटर, इनडोर और आउटडोर पूल, मल्टी-कुज़ीन रेस्तरां, मल्टीपल टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स भी है। बता दें कि Stoke Park में नेटफ्लिक्स सीरीज- The Crown की भी शूटिंग हुई है। बकिंघमशायर का यह होटल 300 एकड़ में फैला है और मुकेश अंबानी इसके मालिक हैं। इस प्रॉपर्टी को उन्होंने 2021 में करीब 592 करोड़ रुपये में खरीदा था। यहां दो जेम्स बॉन्ड मूवीज (James Bond movies)- Goldfinger (1964) और Tomorrow Never Dies (1997) की शूटिंग हो चुकी है।

आखिर क्या है अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा, रिलायंस ने दे दी 3000 एकड़ की जगह, जानें क्या-क्या है खासियत

इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास न्यू यॉर्क में Mandarin Oriental Hotel भी है। उनके पास Palm Jumeirah में जो विला भी हैं जो बीच किनारे स्थित हैं। इन दोनों की कीमत क्रमशः 1350 करोड़ रुपये और 640 करोड़ रुपये है। बता दें कि साल 2023 में भारत के सबसे रईस शख्स ने मैनहट्टन स्थित अपने अपार्टमेंट को 9 मिलियन डॉलर (करीब 74.5 करोड़ रुपये) में बेचा था।

Mukesh Ambani Net Worth

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी फिलहाल भारत के सबसे रईस शख्स हैं। उनकी गिनती दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान के तौर पर होती है। मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 116.5 बिलियन (करीब 9,70,318 करोड़ रुपये) है। मुकेश अंबानी ने विदेश में कई महंगी प्रॉपर्टीज में निवेश किया हुआ है जिनमें लंदन के बकिंघमशायर स्थित स्टोक पार्क भी शामिल है। मुकेश अंबानी ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में पानी की तरह बहाया पैसा, सिर्फ कैटरिंग के लगे 210 करोड़, पूरा खर्चा इतना कि आम आदमी सोच ही नहीं सकता

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोका सेरेमनी राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। यह समारोह दिसंबर 2022 में किया गया था। इसके बाद अनंत-राधिकी की सगाई 2023 जनवरी में उनके मुंबई स्थित घर Antilia में हुआ। इस सेरेमनी में उनके नजदीकी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। इसके बाद मार्च में प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई।

Anant Radhika Wedding Expense

अब जबकि अनंत और राधिका की शादी में करीब दो महीने का समय रह गया है। चर्चा है कि देश की सबसे महंगी शादी में कितना खर्च होगा। Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ही 1200 करोड़ खर्च कर दिए थे। बता दें कि यह खर्चा बेटी ईशा अंबानी की शादी में खर्च हुए 828 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है। निश्चित तौर पर देशभर की निगाहें इस महंगी शादी पर हैं और अनुमान है कि अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे की शादी में कोई कसर नहीं रखी जाएगी और पैसा पानी की तरह बहेगा।

Who is Radhika Merchant?

राधिका मर्चेंट Encore Healthcare के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उनकी मां शैला मर्चेंट हैं। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरेन मर्चेंट की नेट वर्थ करीब 70 करोड़ रुपये है। राधिका ने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर्स डिग्री हासिल की। Encore Healthcare में राधिका एक डायरेक्टर भी हैं। राधिका एक कुशल भरतनाट्यम डांसर भी हैं। जून 2022 में खुले Jio World Centre में उन्होंने स्टेस परफॉर्मेंस दी थी। यह भी पढ़ें: आखिर कौन हैं अंबानी परिवार छोटी बहू राधिका मर्चेंट? कहां करती हैं काम? जानें एजुकेशन से लेकर करियर तक सारी डिटेल