Noida Twin Towers: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने आज नोएड़ा में ट्विन टावर्स का गिराने का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही कैप्शन में इसे लेकर अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं #MondayMotivation के लिए नोएड़ा के टावर्स का ये वीडियो क्यों ट्वीट कर हूं? क्योंकि यह मुझे उन खतरों की दिलाता है, जो हमारे अहंकार को बहुत बड़ा नहीं होने देते हैं। कभी- कभी हमें अपने अहंकार को नष्ट करने के लेए ऐसे विस्फोटकों की आवशयकता होती है।
उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। अशोक लल्ला (@AshokLalla) ने महिंद्रा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बिल्कुल मेरी भी यही सोच है। इसके साथ अगले ट्वीट में अशोक ने लिखा कि आप चाहे जितने भी ऊंचे और पराक्रमी हों, याद रखें कि आपको कुछ ही सेकंड में ढहाया जा सकता है।
हरिंदरजीत सिंह (@Harinderjit1) नाम के ट्वीटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कभी-कभी हमें अतिरिक्त अहंकार को नष्ट करने के लिए विस्फोटकों की आवश्यकता होती है।” इस लाइन से में अत्यधिक प्रभावित हुआ हूं। अपने ऐसे लेखन से राजनेताओं का मार्गदर्शन करते रहें ताकि हमारा देश वास्तव में महान बने। एक अन्य ट्विटर यूजर नचिकेत (@ngalgali) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिल्कुल सही सर। कई बार यह इतना महंगा साबित होता है। आखिर ये इमारत किसी के खून-पसीने से बनी है। काफी लोगों ने इसमें घाटा उठाया है। हालांकि भूमि कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिए।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को रविवार, 28 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे जमींदोज कर दिया गया। इसमें 32 मंजिला एपेक्स व 29 मंजिला सियान टावर को 3,700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर ध्वस्त किया गया था।
ट्विन टावर के गिराने के बाद प्रशासन का कहना है कि जैसा प्लान किया गया था, वैसा ही हुआ है। ब्लास्ट के बाद थोड़ा सा मलबा सड़क और एटीएस की दीवार की ओर गया है। बिल्डिंग गिरने के बाद डस्ट क्लाउट बना था,जो अब साफ हो गया है।