महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने अच्छे कामों और ट्विटर पर मजेदार टॉपिक शेयर करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब इस बार आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा कार्य किया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने ‘इडली अम्मा’ को एक खूबसूरत घर गिफ्ट किया है। उनका मानना है कि यह उनका सौभाग्य है, जो ‘इडली अम्मा’ और उनके काम का समर्थन करने का मौका मिला।
ट्विटर पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक वीडियो के माध्यम से यह शानदार मोमेंट को साझा किया है और इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए अपनी टीम को धन्यवाद भी दिया। आगे उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि इडली अम्मा गुणों की अवतार हैं और पोषण, देखभाल और निस्वार्थ भाव से काम करती हैं।
कौन हैं ‘इडली अम्मा’
इडली अम्मा का वास्तविक नाम कमलाथल है। ये वर्ष 2019 के दौरान 30 से अधिक वर्षों से सबसे सस्ती इडली बेचने के लिए वायरल हुई थीं। अपने मुनाफे की परवाह न करते हुए अम्मा ने जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं दीं। इडली अम्मा एक छोटी सी झोंपड़ी की दुकान से अपना कारोबार चलाती हैं।
आनंद महिंद्रा हुए थे प्रभावित
इडली अम्मा के कार्य और उनके विचार ने आनंद महिंद्रा को बहुत ही प्रभावित किया था। साथ ही उन्होंने इनका वीडियो वर्ष 2019 के दौरान शेयर भी किया था और उनकी प्राथमिकता समझकर नया घर गिफ्ट करने की बात कही थी। इसके बाद महिंद्रा ने अपनी टीम को अम्मा के स्थान पर भेजा और उनके नाम पर भूमि पूजन करवाया और करीब 2 साल बाद उन्हें एक खूबसूरत घर गिफ्ट किया।
तीस सालों से 1 रुपये में बेच रहीं इडली
मदर्स डे 2022 के अवसर पर, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तमिलनाडु की एक महिला को घर उपहार में देकर अपना वादा पूरा किया, जो पिछले 30 सालों से सिर्फ 1 रुपये में इडली बना रही है और बेच रही है। महिला अब प्यार से ‘इडली अम्मा’ के नाम से जानी जाती है। घर गिफ्ट पाने के बाद इडली अम्मा काफी खुश हैं।