उत्तर प्रदेश के आगरा में जूते बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी की ओर से प्लांट शुरू किए जाने पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर खासे ऐक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने इसे इन्वेस्टमेंट की शुरुआत बताते हुए कहा है कि भविष्य में निवेश का सैलाब आएगा। आनंद महिंद्रा ने इस संबंध में एक न्यूज को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी यह कुछ शुरूआती बूंदें हैं, जो टपकी हैं। इसके बाद तेज बहाव होगा और अंत में सैलाब आएगा। अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि निवेश की अच्छी बाढ़ किसी भी तरह से रुके नहीं। यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है, जिसे हम भुना सकते हैं।’

बता दें कि जर्मनी के दिग्गज शू ब्रांड Von Wellx ने उत्तर प्रदेश के आगरा में दो यूनिट्स स्थापित की हैं और इनमें उत्पादन भी शुरू हो चुका है। दरअसल कोरोना के बाद के दौर में दुनिया की तमाम मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने चीन की बजाय भारत को अपना बेस बनाने का फैसला लिया है। Von Wellx भी उन कंपनियों में से ही एक है। जर्मन कंपनी ने मई में इस बात का ऐलान किया था कि वह अपने मैन्युफैक्चरिंग के पूरे काम को चीन से भारत शिफ्ट करेगी। कंपनी सालाना 30 लाख जोड़ी जूतों का प्रोडक्शन करती है।

कंपनी की ओर से इन यूनिट्स को आगरा के एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित किया गया है। इन यूनिट्स में करीब 2,000 लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी ने जेवर में भी 10,000 स्क्वेयर मीटर में एक और यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है।

यूपी में अतिरिक्त मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार का कहना है कि कंपनी की ओर से तीन परियोजनाओं में करीब 300 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इससे प्रदेश में सीधे तौर पर 10 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी और मिलेगी सालाना 50 लाख जोड़ी जूतों का प्रोडक्शन हो सकेगा। जर्मन कंपनी के यूपी में प्लांट स्थापित करने को योगी सरकार की औद्योगिक नीतियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।