Ajay Jadeja Net Worth, richer than Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। जडेजा को जामनगर के राज सिंहासन का उत्तराधिकारी बनाया गया है। Free Press Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, राजगद्दी का वारिस बनते ही उनकी नेट वर्थ अब 1450 करोड़ रुपये पहुंच गई है। महाराजा शत्रुसाल्यसिंहजी जडेजा द्वारा अपने उत्तराधिकारी का नाम घोषित करने के बाद, अजय जडेजा की नेटवर्थ आसमान छू गई और वह अमीरी के मामले में क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली से भी आगे निकल गए। आपको बताते हैं अजय जडेजा की इनकम के मुख्य सोर्स कौन-कौन से हैं।
राजगद्दी के वारिस
12 अक्टूबर 2024 को महाराजा शत्रुसाल्यसिंहजी जडेजा ने जामनगर का राज सिंहासन, अजय जडेजा के नाम कर दिया। अपने बयान में महाराजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जामनगर के लिए आशीर्वाद है कि अजय जड़ेजा ने मेरा उत्तराधिकारी बनना स्वीकार किया है।” इस शाही गद्दी ने निस्संदेह जडेजा के फाइनेंशियल स्टेटस और प्रोफाइल को पहले से कई गुना बढ़ा दिया है।
Diwali Special Train List 2024: दिवाली-छठ स्पशेल ट्रेनों का टाइम, रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल करें चेक
अजय जडेजा की इनकम सोर्स
क्रिकेट टीम की कोचिंग
प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, अजय जडेजा ने क्रिकेट की कोचिंग देनी शुरू कर दी। 2015 में जब वो दिल्ली क्रिकेट टीम के कोच बने तो उनके नए सफर की शुरुआत बड़े स्तर पर हुई। 2023 ICC Men’s Cricket World Cup के दौरान जडेजा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच और मेंटर की भूमिका में थे। उनके गाइडेंस में अफगानिस्तान की टीम ने कई बड़ी सफलताएं हासिल कीं। और वर्ल्ड कप मे चार मैच जीते और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को भी हराया।
क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर
जडेजा ने खुद को एक जाने-माने क्रिकेट एनालिस्ट और कमेंटेटर के तौर पर भी स्थापित किया है। वह कई प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स पर क्रिकेट शोज में आते रहते हैं। उनके इनसाइट्स और एक्सपर्टीज के चलते क्रिकेट इवेंट में वह एक बड़े विश्लेषक के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के भी कई सीजन में हिस्सा लिया है और अपनी इनकम बढ़ाई है।
फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू
अजय जडेजा ने साल 2003 में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘खेल’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और सुनील शेट्टी जैसे स्टार थे। बाद में साल 2009 में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली के साथ पार्टनरशिप में ‘पल-पल दिल के साथ’ फिल्म बनाई और अभिषेक कपूर की मूवी ‘काई पो छे’ में भी एक्टिंग की थी।
Reality TV Show में हिस्सा
फिल्मों में काम करने के अलावा अजय जडेजा ने टीवी पर भी काम किया है। साल 2006 में उन्होंने सेलिब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया और काफी पॉप्युलर हुए। रियलिटी टीवी शो में उनकी अपीयरेंस ने उन्हें दौलत व शोहरत दोनों दिलाई। क्रिकेटर से राज गद्दी तक का जडेजा का सफर काफी उपलब्धियों भरा रहा है।
1450 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ वह मेंटरिंग से लेकर कमेंटरी और एक्टिंग जैसे अलग-अलग सोर्स से तगड़ी कमाई करते हैं। अब राजा के तौर पर नई भूमिका निभाने के लिए अजय जडेजा तैयार हैं।