एयर इंडिया की सावन स्पेशल 2017 सेल चल रही है। एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक इस सेल में 21 जून तक टिकट बुक किया जा सकता है। इस ऑफर के तहत 1 जुलाई से लेकर 20 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है। यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। इस ऑफर के तहत कितनी सीटों पर टिकट बुक किए जा सकते हैं इसकी संख्या कंपनी की ओर से नहीं बताई गई है। यह ऑफर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट या एयर इंडिया के बुकिंग काउंटर से टिकट बुक कराना होगा।
इस ऑफर के तहत जम्मू से श्रीनगर के लिए 718 रुपये में टिकट दिया जा रहा है। वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए 1,354 रुपये, दिल्ली से लखनऊ के लिए 1,354 रुपये, दिल्ली से अमृतसर के लिए 1,354 रुपये, दिल्ली से श्रीनगर के लिए 2,782 रुपये, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 1,849 रुपये, दिल्ली से पूणे के लिए 2,272 रुपये, दिल्ली से हैदराबाद के लिए 2,272 रुपये, दिल्ली से कोलकाता के लिए 3,280 रुपये, दिल्ली से भवनेश्वर के लिए 2,272 रुपये, दिल्ली से बेंगलुरू के लिए 3,386 रुपये, दिल्ली से गोवा के लिए 4,340 रुपये और दिल्ली से लेह के लिए 6,096 रुपये रुपये में टिकट दिया जा रहा है। इस किराये में सभी तरह के टैक्स शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी की वेबसाइट www.airindia.in पर और भी ऑफर दिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले विस्तारा ने 849 रुपये का ऑफर निकाला था। इस ऑफर मे सबसे सस्ता टिकट जम्मू से श्रीनगर के लिए 849 रुपये का था। विस्तारा का ऑफर 17 जून को ही खत्म हुआ है। इसके ऑफर में लिए गए टिकटों पर 20 सितंबर 2017 तक यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने भी 899 रुपये का ऑफर निकाला था। जिसके तहत 12 जून से लेकर 14 जून तक टिकट बुक किए गए थे। इस ऑफर के तहत जिन लोगों ने टिकट बुक किए थे वह 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक यात्रा कर सकते हैं। एयर एशिया ने भी 1,099 रुपये में हवाई सफर का ऑफर निकाला था। इस ऑफर के तहत 4 जून से 11 जून तक टिकट बुक किए गए थे। वहीं इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकटों पर 15 जनवरी, 2018 से लेकर 28 अगस्त, 2018 के बीच यात्रा की जा सकती है।