Air India Express Flash Sale: अगर आपका 1 जून से 15 सितंबर 2025 के बीच ट्रेवल करने का प्लान है तो फिर आपके लिए काफी बढ़िया मौका है। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने एक ‘फ्लैश सेल’ शुरू की है। इस सेल में आप 1300 रुपये के शुरूआती कीमत से फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप इसकी वेबसाइट या फिर ऐप से टिकट बुक करते हैं तो फिर आपको कोई बुकिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। इन सभी सुविधाओं का बेनेफिट लेने के लिए आप 18 मई से पहले बुकिंग करा सकते हैं।

Xpress Value fares

अगर आप बिना चेक-इन बैगेज के ट्रैवल करना चाहते हैं तो फिर यह सुविधा आपके काफी काम की हो सकती है। आपको इसमें बिना कोई चार्ज दिए 3 किलो तक का एक्स्ट्रा कैबिन बैग प्री-बुक करने की सुविधा भी मिलती है। वही, अगर आप चेक-इन बैग लेना चाहते हैं तो भी इसमें छूट है। घरेलू फ्लाइट्स पर 15 किलो बैग केवल 1000 रुपये, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 20 किलो बैग 1300 रुपये में, साथ ही Xpress Value और Xpress Biz पर भी छूट मिल रही है।

Indigo Plan Ahead Sale: सिर्फ 1,199 रूपये में हवाई सफर करने का मौका

Xpress Value fares

इसके अलावा, Xpress Value फेयर की शुरुआत 1524 रुपये से हो रही है, आप इसे सभी प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर बुक कर सकते हैं।

लॉयल्टी मेंबर्स को मिल रहा खास डिस्काउंट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस सेल में लॉयल्टी मेंबर को खास डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसके लॉयल्टी मेंबर हैं तो फिर आप इस कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। Xpress Biz फेयर और अपग्रेड्स पर 25 फीसदी तक की छूट, Gourmair हॉट मील्स, सीट सेलेक्शन, प्रायोरिटी सर्विस और एक्स्ट्रा बैगेज पर भी 25 फीसदी की छूट मिल रही है। ये सभी ऑफर केवल वेबसाइट और ऐप पर बुकिंग करने वालों को मिलेंगे।

इन डेबिट कार्ड पर मिल रहा FREE एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

इन लोगों को भी मिल रहा खास डिस्काउंट

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस डॉक्टर, नर्स स्टूडेंट्स, सीनियर सिटीजन,और आर्मी पर्सनल व उनके डिपेंडेंट्स के लिए भी खास डिस्काउंट देता है। अगर आप भी इन कैटेगिरी में आते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।