अहमदाबाद प्लेन क्रैश: गुजरात के अहमदाबाद में आज दोपहर एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे। इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे, सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और 7 पुर्तगाल से थे। टाटा ग्रुप ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
टाटा ग्रुप ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देगा। उन्होंने कहा कि हम घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी जरूरी देखभाल और सहायता मिले। इसके अलावा, हम बी.जे. मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे।
सबसे बड़ा विमान हादसा, एयरलाइन ने ब्लैक किया सोशल मीडिया
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या AI171 आज, 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर शेयर करेंगे।”
विमान में कितने लोग थे?
इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा, एक यात्री कनाडा से और 7 पुर्तगाल से थे। इस हादसे के बाद अहमदाबाद का सरकार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया।
एक यात्री जीवित
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि पुलिस को सीट 11A पर एक व्यक्ति जीवित मिला। एक व्यक्ति अस्पताल में मिला है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।