रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शनिवार को केरल के गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर का दौरा किया और मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं। गुरुवायूर मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो भगवान विष्णु के एक रूप गुरुवायुरप्पन को समर्पित है। यह केरल के गुरुवायुर शहर में स्थित है। मंदिर केरल और तमिलनाडु में हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पूजा स्थल है।

मुकेश अंबानी का मंदिर में दर्शन करने के दौरान का जो वीडियो सामने आया है उसमे वह गुरुवायुर मंदिर में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए सख्त ड्रेस कोड का पालन करते हुए देखे जा रहे हैं। पुरुषों को कमर के चारों ओर मुंडू पहनना आवश्यक है। पुरषों को कपड़े के एक छोटे टुकड़े (वेष्ठी) का उपयोग छाती को कवर करने के लिए किया जाता है।

मुकेश अंबानी के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान मुकेश अंबानी धोती पहने हुए नजर आये। मुकेश अंबानी पूरे पारंपरिक पोशाक में नजर आये।

बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान मुकेश अंबानी ने तीसरी बार किसी मंदिर का दौरा किया है। इसके पहले उन्होंने राजस्थान के श्रीनाथ जी के मंदिर का दौरा किया था और फिर इसके बाद उन्होंने आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर का दौरा किया। आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को डेढ़ करोड़ रुपये का दान दिया था।

सोशल मीडिया पर तिरुपति मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद ले रही थीं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी और उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने वहां मौजूद हाथियों को केला खिलाया और उनका आशीर्वाद लिया। कई सांसद भी मुकेश अंबानी के साथ मौजूद थे।

बता दें कि अंबानी परिवार कोई भी नया काम शुरू करने से पहले मंदिर में दर्शन करने जरूर आता है। जल्द ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो देश में 5g इन्टरनेट लॉन्च करने वाली है।