बजट के बाद शेयर बाजार में भले ही गिरावट का दौर देखने को मिला हो, लेकिन अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के शेयर की तूफानी तेजी ने निवेशकों का जमकर फायदा कराया है। कंपनी के शेयर में पिछले 4 दिनों में 90 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली है। जिसे लेकर निवेशक काफी उत्साहित है।

4 दिन में लगाई तेज दौड़

शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही अडानी विल्मर ने 419 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई को छुआ। जबकि मंगलवार को कंपनी की लिस्टिंग 221 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी। इस लिहाज से देखा जाए तो अडानी विल्मर पिछले 4 दिनों में अपने निवेशकों को 90 फीसदी तक का बंपर रिटर्न दिया है।

फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से मशहूर

आपको बता दें, अडानी विल्मर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी ने दोनों समूहों की 50-50% हिस्सेदारी है। अडानी विल्मर देश में फॉर्च्यून ब्रांड के खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पादों का व्यापार करती है। भारत में फॉर्च्यून का मार्केट शेयर लगभग 20% है।

हाल में ही हुई है लिस्टिंग

आपको बता दें, अडानी विल्मर शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी है। कंपनी की लिस्टिंग इस हफ्ते मंगलवार को 221 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी। लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल

वर्तमान में अडानी विल्मर का मार्केट केपीटलाइजेशन 50 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक हो चुका है। इसलिए आज से देखा जाए तो अडानी विल्मर देश की 95वीं सबसे बड़ी कंपनी है। जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन टाटा एलेक्सी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टीवीएस, इंद्रप्रस्थ गैस, जी एंटरटेनमेंट, जैसी कंपनियों से ज्यादा है।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पांस

अडानी विल्मर के आईपीओ को भी निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। एनएसई की वेबसाइट के मुताबिक अडानी विल्मर के आईपीओ को निवेशकों द्वारा 17 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें किअडानी विल्मर ने आईपीओ के जरिए निवेशकों से 3600 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई थी।