अडानी ग्रुप की अडानी स्पोर्ट्सलाइन (Adani Sportsline) ने मंगलवार को UAE इंटरनेशनल लीग T20 में अपनी टीम के नाम की घोषणा कर दी है। अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने अपने टीम का नाम ‘ Gulf Giants’ के रूप में रखा है और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को जनवरी से फरवरी 2023 के बीच होने वाले उद्घाटन सत्र के लिए मुख्य कोच बनाया है।

गल्फ जायंट्स के माध्यम से अडानी स्पोर्ट्सलाइन का लक्ष्‍य UAE ILT20 में दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों जोड़ना और जुड़ना है। Gulf Giants के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के पास तीन दशक का क्रिकेट एक्‍सपीरिएंस है। वहीं कुछ समय पहले तक IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच भी रहे थे।

एंडी फ्लावर ने पहले राष्ट्रीय टीमों, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ-साथ पंजाब किंग्स (IPL), मराठा अरेबियंस (अबू धाबी T10), मुल्तान सुल्तान्स (PSL), सेंट लूसिया किंग्स (CPL) और दिल्ली बुल्स (ABU) जैसी फ्रेंचाइजी टीमों की कोचिंग की है। कोच बनाए जाने पर एंडी फ्लावर ने कहना है कि “किसी भी बड़े फ्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट का हिस्सा बनना रोमांचक है, और ILT20 एक प्रमुख फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट बनना संभव है।

अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने कहा कि गल्फ जायंट्स में हेड कोच के रूप में एंडी फ्लावर का स्वागत करते हैं,”हमें विश्वास है कि एंडी एक एकजुट टीम के विकास और सलाह में योगदान देंगे। खिलाड़‍ियों को इनसे काफी मदद मिलेगी।”

आईपीएल की भी होंगी टीमें
ILT20 का पहला सीजन 2022 में शुरू किए जाने की उम्‍मीद थी, लेकिन इसे बाद में 2023 तक के लिए बढ़ाया गया है। ग्लेजर परिवार और कैपरी ग्लोबल की टीमें भी लीग का हिस्सा होने जा रही हैं। साथ ही इस टी20 लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी- मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भी टीमें होंगी।

कब शुरू होगी लीग
छह टीमों की यह टीम 6 जनवरी से शुरू होगी, जो 12 फरवरी तक चलेगी। यूएई टी20 लीग के काफी दिलचस्प होने की संभावना है, क्‍योंकि इसकी अभी से आईपीएल से तुलना होने लगी है। इसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है।