दो दिन पहले तक दुनिया के टॉप 20 अरब​पतियों में शामिल अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की दौलत में बड़ी गिरावट आई है। इसका नतीजा ये है कि गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के 22वें सबसे दौलतमंद अरबपति बन गए हैं।

बीते बुधवार को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की दौलत करीब 63 बिलियन डॉलर पर थी जो अब लुढ़क कर 57 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गई है। इस लिहाज से देखें तो करीब 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं, रैंकिंग की बात करें तो गौतम अडानी 16वें स्थान से खिसक कर अब 22वें स्थान पर आ गए हैं।

गौतम अडानी से एक कदम आगे अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैक्रेंजी स्कॉट हैं। बीते मंगलवार को ही पहली बार गौतम अडानी दुनिया के 20 अरबपतियों की क्लब में शामिल हुए थे। एक महीने के भीतर गौतम अडानी की दौलत दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है तो वहीं रैंकिंग में भी 20 अंकों तक का सुधार हुआ है।

ये नेटवर्थ कंपनियों के शेयर के उतार चढ़ाव के हिसाब से बढ़ता या घटता रहता है।आपको यहां बता दें कि अब टॉप 20 के क्लब में एकमात्र भारतीय अरबपति के तौर पर मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की दौलत 76 बिलियन डॉलर के करीब है और वह दुनिया के 12वें सबसे दौलतमंद अरबपति हैं। (ये पढ़ें-अनिल अंबानी का ये कारोबार देख रहा अडानी ग्रुप)

100 अरब डॉलर के पार मार्केट कैपिटल: इसी हफ्ते गौतम अडानी के अडानी समूह ने 100 अरब डॉलर से अधिक मार्केट कैपिटल हासिल किया है। इस क्लब में शामिल होने वाला देश का तीसरा समूह बन गया है। आंकड़ों के मुताबिक अडानी ग्रुप की छह लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 7.50 लाख करोड़ रुपये या 100 अरब डॉलर से ज्यादा है।

कारोबार बढ़ाने में इस शख्स की अहम भूमिका:अडानी समूह की प्रमुख कंपनियों में पोर्ट और एंटरप्राइजेज शामिल हैं। इन कंपनियों की रणनीति और अधिग्रहण में बेन जांदी की अहम भूमिका होती है। वह अपने अनुभव का इस्तेमाल कर सही डील पर जोर देते हैं।

इसी का नतीजा है कि पिछले दो साल में अडानी समूह सात हवाईअड्डों और देश के हवाई यातायात का करीब एक तिहाई हिस्से पर नियंत्रण हासिल करने में सफल रहा है।  (ये पढ़ें— गौतम अडानी की इस कंपनी को एक साथ 2 बड़ी सफलता)