क्या IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक करने पर Tatkal टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी? संसद के मौजूदा मानसून सत्र में, 11 राज्यसभा सदस्यों ने ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम के कामकाज से जुड़े कुछ सवाल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछे। इस समूह में माया नारोलिया, मिथिलेश कुमार, डॉ. दिनेश शर्मा, मयंक कुमार नायक, बृज लाल, किरण चौधरी, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, नारायण कोरगप्पा, रामिलाबेन बेचारभाई बारा, बाबूराम निशाद और रामेश्वर तेली शामिल हैं। बता दें कि 1 जुलाई 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है।

संसद सदस्यों ने इस पर स्पष्टता का अनुरोध किया कि क्या तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा? और क्या आधार से जुड़े IRCTC अकाउंट वाले यूजर्स को बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि ये फैसला एजेंटों और दलालों को तत्काल टिकट सिस्टम का फायदा उठाने से कैसे रोकेंगे।

इंतजार खत्म! पीएम किसान की 20वीं किस्त रिलीज, 9.7 करोड़ किसानों को मिले 2000 रुपये, ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया स्पष्टीकरण

1 अगस्त को इन सवालों के जवाब में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तत्काल टिकट अब केवल उन IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ही बुक किए जा सकते हैं, जिन्होंने आधार ऑथेंटिफिकेशन कर लिया है। उन्होंने आगे जिक्र किया कि बुकिंग एजेंटों पर Tatkal Advance Reservation Period (ARP) के शुरुआती 30 मिनट के दौरान सिस्टम तक पहुंचने से रोक लगाई गई है।

मंत्री ने जवाब दिया, “इस संबंध में उठाए गए कदमों से टिकटों की तत्काल बुकिंग को कम करके बुकिंग करना आसान हुआ है। फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल करके कई बुकिंग को प्रतिबंधित करके सिस्टम को और ज्यादा न्यायसंगत बनाया गया है। विभिन्न प्लेटफार्मों से मिले फीडबैक के आधार पर तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना एक सतत और चालू प्रक्रिया है।”

रेलवे के नियम बदले, आधार से लिंक नहीं है IRCTC अकाउंट तो टिकट नहीं होगा बुक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

तत्काल ई-टिकट केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए:

तत्काल टिकट बुक करने के लिए Aadhaar को IRCTC खातों से लिंक करना और वेरिफाई करना अब एक अनिवार्य है।

यह पहल टिकट बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बनाई गई है और यह तत्काल बुकिंग के दौरान अनऑथराइज्ड सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के खिलाफ भारतीय रेलवे की आठ साल की लड़ाई में एक बड़ा कदम है। 15 जुलाई को लागू हुई, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टिकटों के लिए नई OTP-आधारित वेरिफिकेशन प्रक्रिया से तत्काल बुकिंग की गति कम होने की उम्मीद है, जिससे सेकंड के भीतर टिकटों के गायब होने की लंबे समय से चली आ रही समस्या का अंत हो सकता है।

आईआरसीटीसी और रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आधार वेरिफिकेशन, केवल तत्काल टिकट रिजर्वेशन के लिए अनिवार्य है। एक अधिकारी ने कहा, “जिन लोगों ने अपना आधार लिंक नहीं किया है, वे आईआरसीटीसी पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए स्टैंडर्ड ट्रेन टिकट बुक करना जारी रख सकते हैं।”

आधार-आधारित ऑथेंटिकेशन और OTP वेरिफिकेशन के लिए IRCTC प्लेटफॉर्म के साथ UIDAI इंटिग्रेशन से सर्वर पर अतिरिक्त दबाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे संभवतः देश भर में बुकिंग की गति धीमी हो जाएगी।