Blue Aadhaar Card Apply Online: आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो पहचान पत्र के अलावा कई सारी सरकारी सुविधाओं और स्कीम के लिए जरूरी है। भारत में Know Your Customer (KYC) के लिए आधार (Aadhaar) एक अहम डॉक्युमेंट है। जन्मतिथि, स्थाई पता, नाम आदि के लिए आधार एक आइडेंटिटी प्रूफ का काम करता है। 12 अंकों वाले आधार नंबर को Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा भारत के सभी नागिरकों के लिए जारी किया जाता है।

2018 में UIDAI ने ‘बाल आधार’ का कॉन्सेप्ट शुरू किया था। यह आधार खासतौर पर 5 साल से कम आयु वाले बच्चों के लिए बनाया जाता है। वयस्कों के लिए जारी होने वाले स्टैंडर्ड सफेद आधार कार्ड की जगह बाल आधार कार्ड ब्लू कलर में आता है। छोटे बच्चों के लिए जारी किए जाने वाले आधार कार्ड को ब्लू रंग के चलते ‘ब्लू आधार कार्ड’ भी बोलते हैं।

31 मार्च के बाद सुकन्या समृद्धि, NPS, PPF जैसी छोटी बचत योजना पर लग सकता है जुर्माना, अभी करें यह काम

step-by-step guide to registering for the Blue Aadhaar card

How To Apply for Blue Aadhaar Card?

आपको बता दें माता-पिता अपने नवजात बच्चों का भी बाल आधार बनवा सकते हैं। बाल आधार बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्टिपटल डिस्चार्ज स्लिप को वैलिड एनरोलमेंट डॉक्युमेंट के तैर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा स्कूल आईडी के साथ भी बच्चों का आधार बनवाया जा सकता है।

  1. -सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और Aadhaar card रजिस्ट्रेशन सेक्शन खोजें
  2. -इसके बाद बच्चे की जरूरी डिटेल एंटर करें और फिर माता-पिता या गार्जियन के साथ का फोन नंबर एंटर करें। दूसरी जरूरी जानकारी एंटर करें।
  3. -ब्लू आधार कार्ड रजिस्टर करने के लिए अपनी सुविधा के मुताबिक अपॉइंटमेंट स्लॉट चुनें।
  4. -रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए अपने पास के एनरोलमेंट सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।
  5. -अब अपने बच्चे के साथ एनरोमेंट सेंटर जाएं। अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और ब्च्चे का बर्थ सर्टिफिकेट साथ रखें।
  6. -इसक बाद अपनी आधार डिटेल्स प्रोवाइड करें, जिसे बच्चे के UID से लिंक किया जाएगा।
  7. -बता दें कि आपको बच्चे की एक फोटो देनी होगी। बता दें कि बायोमीट्रिक डेटा की जरूरत नहीं होती है।
  8. -इसके बाद डॉक्युमेंट को वेरिफाई करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
  9. -वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  10. -इसके बाद एक्नोलेजमेंट स्लिप (acknowledgement slip) लें और वेरिफिकेशन के 60 दिनों के अंदर आपके बच्चे के लिए ब्लू आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।