7th Pay Commission: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार (16 अक्टूबर) को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को दीपावली तथा छठ पूजा का उपहार देगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अक्टूबर महीने के वेतन के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, एक बयान में कहा गया कि दीपावली और छठ पूजा से पहले यानी कि 25 अक्टूबर से वेतन भुगतान करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

दिवाली से पहले ही आ जाएगी सैलरी: डिप्टी सीएम ने बताया कि सामान्य तौर पर महीने की पहली तारीख को सैलरी आती है। इस बार 2 बड़े त्योहारों दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए बिहार सरकार ने 25 अक्टूबर से ही तनख्वाह का भुगतान कराने का फैसला किया है।

Hindi News Today, 17 October 2019 LIVE Updates

केंद्र सरकार की तर्ज पर लिया गया फैसला: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाने की तर्ज पर राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है।

Karwa Chauth 2019 Live Updates

वित्त विभाग को जारी किए गए निर्देश: सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने इस संबंध में वित्त विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने से राज्य सरकार के खजाने पर 1,048 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आने का अनुमान है।