7000 special trains for Diwali-Chhath Puja: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ठोस इंतजाम किए हैं। दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने खासतौर पर 7000 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी कि अतिरिक्त ट्रेन सर्विस के जरिए हर दिन 2 लाख अतिरिक्त यात्री अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। इन अतिरिक्त सर्विसेज को रेलवे द्वारा इसलिए चलाया जा रहा है ताकि लोग त्योहार के समय अपने घर पहुंच सकें और अपने घरों में सेलिब्रेशन कर सकें।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा दीपावली और छठ त्योहारों के मद्देनजर इस बार पीएम मोदी के आदेश पर खास इंतजाम किया गया है। 7,000 से अधिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक त्योहारी अवधि के दौरान 7,001 पूजा/दिवाली/छठ विशेष ट्रेनों की परिचालन कर रही है। इन स्पेशल सर्विसेज के जरिए 1 करोड़ यात्रियों को ले जाने के लिए तैयार है, जो पिछले साल चलाई गईं 4,429 ट्रेनों से 60% अधिक है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर से कैसे दिखती है? ये रहा First Look, एसी-1, एसी-2 और एसी-3 टियर की Video देखें

दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की संख्या में आम दिनों की तुलना में काफी बढ़ोत्तरी होती है। और पिछले साल की तुलना में रेलवे ने इस बार बड़ी संख्या में अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं। 2022 में भारतीय रेलवे ने 3500 स्पेशल ट्रेन चलाई थीं। लेकिन इस साल बढ़ती डिमां के चलते स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 7000 कर दिया गया है। रेलवे की कोशिश है कि अपने घरों को जाने वाले लोगों को यात्रा करने में असुविधा ना हो। खासतौर पर देश के पूर्वी हिस्सों में छठ और दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों में इकट्ठा होते हैं।

Waaree Energies IPO Allotment Status: वारी एनर्जीज के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, चेक करें GMP और Listing Date

नॉर्दर्न रेलवे (NR) ज़ोन में दिवाली और छठ पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होता है। हाल ही में नॉर्दर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों द्वारा करीब 3050 ट्रिप आयोजित करने का ऐलान किया था। पिछले साल 1082 ट्रिप की तुलना में यह करीब 181 फीसदी ज्यादा है।

स्पेशल ट्रेन चलाने के अलावा, भारतीय रेलवे अपनी नियमित ट्रेनों में भी यात्री क्षमता को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कोच लगा रही है। रेलवे का इरादा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फेस्टिव सीजन में सुविधाजनक तरीके से अपने घर पहुंच सकें।