शेयर बाजार में तेजी के कारण टॉप 10 कंपनियों में से 7 फर्मों की मार्केट वैल्यू 1,33,746.87 करोड़ रुपए तक चढ़ चुका है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में मजबूती आने से टॉप पर हैं। इनके शेयरों में बढ़ोतरी से निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा हुआ है। वहीं पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 989.81 अंक या 1.68 फीसदी की बढोतरी हुई है।
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 32,071.59 करोड़ रुपए बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 26,249.1 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 17,37,717.68 करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह, इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 24,804.5 करोड़ रुपए बढ़कर 6,36,143.85 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का 20,471.04 करोड़ रुपए बढ़कर 6,27,823.56 करोड़ रुपए हो गया है।
भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप की बात करें तो 15,171.84 करोड़ रुपए बढ़कर 4,93,932.64 करोड़ रुपए हो गया है और अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप 7,730.36 करोड़ रुपए बढ़कर 4,38,572.68 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं HDFC बैंक का कैप 7,248.44 करोड़ रुपए बढ़कर 8,33,854.18 करोड़ रुपए हो गया है।
हालांकि कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट से उनके मार्केट कैप में भी गिरावट हुई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 3,618.37 करोड़ रुपए घटकर 6,08,074.22 करोड़ रुपए हो गया है। ऐसे ही HDFC का मार्केट कैप 2,551.25 करोड़ घटकर 4,41,501.59 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं 10 वें नंबर पर बजाज फाइनेंस का कैप 432.88 करोड़ घटकर 4,34,913.12 करोड़ रुपए हो चुका है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट वैल्यू के मामले में शीर्ष 10 फर्मों की रैंकिंग में सबसे टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, अडानी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस का स्थान है।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही अडानी ट्रांसमिशन और बाजार फाइनेंस के टॉप 10 में एंट्री से LIC 12वें नंबर पर पहुंच चुका है। इसका मार्केट कैप 413,243.72 करोड़ रुपए है। इससे पहले भारती एयटेल 11वें नंबर पर है, जिसका मार्केट कैप 433,401.09 करोड़ रुपए है।