भारत के कुछ शहरों के लिए 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में एक्‍सपर्ट का कहना है कि 5G के लॉन्‍च‍िंंग के शुरुआत में ही 600 mbps की स्‍पीड मिलेगी और स्‍मार्टफोन में ऐप और डेटा प्रोसेसिंग कंप्‍यूटर की तरह काम करेंगे। इस स्‍पीड पर वीडियो कुछ मिनट में डाउनलोड हो जाएगा। साथ ही कॉलिंग में नेटवर्क रुकावट की समस्‍या दूर होगी।

रिलायंस जियो ने चार शहरों दिल्ली मुंबई, कोलकाता और वाराणसी, जबकि भारती एयरटेल के आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी के कुछ हिस्सों में चुनिंदा ग्राहकों को 5G सेवाएं देना शुरू कर दिया है। हालांकि इन शहरों के लोग केवल 5G हैंडसेट से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सिम कार्ड चेंज करने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसी सिम पर 5G सर्विस एक्टिव हो जाएगा।

रिलायंस जियो का कहना है कि यूजर्स बीटा ट्रायल के तहत 5G सर्विस का लाभ तबतक लेते रहेंगे, जबतक किसी शहर का नेटवर्क कवरेज काफी हद तक पूरा नहीं हो जाता है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 1 GBPS तक असीमित 5G डेटा देने का वादा किया है। ऐसे में एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस स्‍तर की गति मोबाइल स्‍टेशनों के करीब उपलब्‍ध होगी।

इरिक्‍सन हेड ऑफ नेटवर्क शॉल्‍यूशन, स्‍टेटजिग नेटवर्क ईवोलुवेशन, साउथ ईस्‍ट एशिया, ओशिनिया और भारत, थियावसेंग एनजी ने पीटीआई से बताया कि 5G के लॉन्च चरण के दौरान 600 mbps (मेगाबिट प्रति सेकंड) तक देने की उम्मीद है, क्योंकि नेटवर्क पर ट्रैफ़िक कम होगा। हालांकि पूरी तरह रोल आउट के बाद यह 200-300 mbps की सीमा में बना रहेगा।

इसका मतलब है कि दो घंटे की हाई डेफिनिशन मूवी, जो आम तौर पर लगभग 6 जीबी की होती है, 1 मिनट 25 सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है और 4K मूवी लगभग 3 मिनट में 600 एमबीपीएस की शीर्ष गति से डाउनलोड की जा सकती है।

बता दें कि 5G डिवाइस खरीदने वाले या 5G इनेबल डिवाइस रखने वाले ग्राहकों को उनकी नेटवर्क सेटिंग में 5G विकल्प दिखाई देगा और फिर लाभ उठाने के लिए इसे सेलेक्‍ट करना होगा। जब आपने शहर या एरिया में 5G नेटवर्क पहुंच बनाएगा तो 4G की जगह 5G नेटवर्क दिखने लगेगा।