वॉरेन बफेट, बिल गेट्स और एलन मस्क जैसे अरबपतियों ने अलग-अलग पैसे कमाने, उसे निवेश करने और अपने जीवन जीने के तरीकों का पालन किया है। टेस्ला के सीईओ मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स और बर्कशायर हैथवे के सीईओ बफेट वर्तमान में फोर्ब्स की दुनिया के टॉप 20 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं।
कोई भी उनसे ‘अमीर कैसे बनें’ और एक सफल कारोबार बनाने के लिए आवश्यक कौशल जैसे कई जरूरी तरीके सीख सकता है। क्रिस्टोफर ग्रोव ने अपनी पुस्तक, “सफलता का दर्शन” में, इन तीनों व्यक्तित्वों से प्राप्त होने वाली प्रमुख शिक्षाओं पर गहराई से बात की है। आइए जानते हैं…
लॉन्ग टर्म गोल्स ( Setting long-term goals)
– वॉरेन बफेट : दुनिया के महान निवेशक वॉरेन बफेट निवेश के लिए इस बात पर गहन विचार करते थे कि आज से 5 से 10 साल बाद कोई कंपनी कहां होगी।
– बिल गेट्स : अपनी करियर के शुरुआती दिनों में ही बिल गेट्स ने कंप्यूटर को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिससे टेक इंडस्ट्री में क्रांति आ गई। यह गेट्स का ही विजन था जिसने उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को दशकों तक सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए रखने में मदद की।
– एलोन मस्क : टेस्ला के सीईओ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हमेशा साहसी रहे हैं।
सोच-समझकर उठाएं रिस्क (Taking calculated risks)
– वॉरेन बफेट: वे उन व्यवसायों से सावधान रहते थे जो बार-बार बड़े बदलाव करने की आदत में होते थे।
– बिल गेट्स: गेट्स के अनुसार, अगर आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो जोखिम उठाना जरूरी है। गेट्स ने अपने करियर में हमेशा मुश्किल कामों को जल्दी और आसानी से पूरा करने के आसान तरीके खोजे।
– एलन मस्क: मस्क सोच-समझकर जोखिम उठाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार सोच समझकर रिस्क उठाएं है, जो उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ।
असफलताओं से सीखें (Learning from failures)
– वॉरेन बफेट: अक्सर बफेट अपने शुरुआती गलतियों को शेयरहोल्डर्स को भेजी सालाना चिट्ठियों में बताते रहे हैं। कई बार उन्होंने गलत कीमत पर कंपनियां खरीदीं और केवल रेवेन्यू ग्रोथ को ही सफलता समझ लिया।
– बिल गेट्स: गेट्स का एक प्रसिद्ध कथन है, “सफलता का जश्न मनाना अच्छी बात है, लेकिन असफलता से सीख लेना उससे भी अधिक जरूरी है।” माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना से पहले, गेट्स ने अपने साथी पॉल एलन के साथ मिलकर ट्रैफ-ओ-डेटा नामक कंपनी शुरू की थी, जिसे अधिक सफलता नहीं मिली।
– एलन मस्क: मस्क की SpaceX की कई रॉकेट लॉन्च फेल हुई, लेकिन मस्क की लगातार कोशिशों ने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई।
सोना खरीदें या गोल्ड ETFs में लगाएं पैसा? जानें 2025 में कौन करेगा आपकी दौलत दोगुनी
धैर्य रखना (Patience and resilience)
– वॉरेन बफेट : बफेट अपनी इन्वेस्टमेंट्स में धैर्य रखने के लिए जाने जाते हैं। वे सालों-साल निवेश होल्ड रखते हैं और सही समय आने का इंतजार करते हैं।
– बिल गेट्स : माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती दिनों में गेट्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी जिद और लगन ने कंपनी को सॉफ्टवेयर मार्केट का बादशाह बना दिया।
– एलन मस्क : मस्क का मानना है कि बड़े सपने एक आम इंसान को असाधारण सफर के लिए तैयार करते हैं।
हमेशा सीखते रहें (Continuous learning)
– वॉरेन बफेट : उनकी सफलता का एक बड़ा कारण हमेशा सीखते रहना है। वे अपना अधिकतर समय पढ़ने और जानकारियां जुटाने में लगाते हैं।
– बिल गेट्स : बिल गेट्स को भी पढ़ने का काफी शौक है। अक्सर वे किताबों की सिफारिशें और उनसे सीखी बातें शेयर करते रहते हैं।
– एलन मस्क : टेस्ला के सीईओ मस्क भी एक बेहतरीन रीडर हैं। वे हमेशा रॉकेट साइंस से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक विषय पर खुद को शिक्षित रखते हैं।