भारतीयों द्वारा देश और विदेश में एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा वाले क्रेडिट कार्ड की बढ़ती मांग को देखते हुए, कई बैंकों ने यात्रियों को अब अपने चुनिंदा डेबिट कार्ड पर भी यह सुविधा देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कैशबैक समेत कई बेनिफिट भी प्रदान किए जा रहे हैं। आज के समय में लगभग सभी प्रमुख बैंकों के पास कुछ डेबिट कार्ड हैं, जो ये सुविधा प्रदान करते हैं। आज हम आपको 5 डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो मई 2025 में देश के एयरपोर्ट पर मुफ़्त लाउंज एंट्री के मामले में सबसे ज़्यादा फ़ायदे दे रहे हैं।
एचडीएफसी मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Millennia Debit Card)
एचडीएफसी मिलेनिया डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक को सालाना 4 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट 1 प्रति तिमाही) की सुविधा मिलती है। लाउंज एक्सेस अनलॉक करने के लिए ग्राहक को पिछली तिमाही में न्यूनतम 5,000 रुपये खर्च करना होगा। इसमें एनुअल फीस के रुपये में 500 रुपये + जीएसटी देना होगा। ग्राहक सालाना 4,800 रुपये तक का कैशबैक मिलता है। इसमें 10 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Accident insurance) और 1 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय एयर एक्सीडेंट कवर मिलता है।
विदेश यात्रा के लिए टॉप 5 क्रेडिट कार्ड, फीचर, बेनिफिट और चार्ज देखकर तय करें आपके लिए क्या है बेहतर
इंटरमाइल्स एचडीएफसी सिग्नेचर डेबिट कार्ड (InterMiles HDFC Signature Debit Card)
इंटरमाइल्स एचडीएफसी सिग्नेचर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के जरिए सालाना 5 कॉम्प्लीमेंट्री यानी फ्री इंटरनेशनल लाउंज विजिट का फायदा ले सकते हैं। वही, मास्टरकार्ड लाउंज प्रोग्राम के जरिए चुनिंदा घरेलू लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको वार्षिक शुल्क के रूप में 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा। पिछले वर्ष में 3 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर यह माफ़ किया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक सफ़ीरो डेबिट कार्ड (ICICI Bank Sapphiro Debit Card)
आईसीआईसीआई बैंक सफ़ीरो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को पिछली तिमाही में 5000 रुपये के न्यूनतम खर्च पर प्रति तिमाही 4 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट की सुविधा मिलती है। इस कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस के रुप में 1,999 रुपये + जीएसटी देना होगा। इसमें आप घरेलू 200 रुपये खर्च पर 4x पॉइंट और अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 8 पॉइंट कमा सकते हैं।
SSY: इस सरकारी स्कीम में जुटा सकते हैं 70 लाख फंड
एक्सिस बैंक बरगंडी डेबिट कार्ड (Axis Bank Burgundy Debit Card)
इस कार्ड के जरिए ग्राहक पिछली तिमाही में 5,000 रुपये के न्यूनतम खर्च पर सालाना 12 घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज विज़िट (प्रति माह 1) का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड की खास बात ये हैं कि इसके लिए कोई सालाना फीस नहीं देना पड़त है। आपको ईज़ीडाइनर के जरिए 1,000 रुपये तक डाइनिंग छूट भी मिलती है।
एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Platinum International Debit Card)
एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक चुनिंदा घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज को एक्सिस कर सकते हैं। ग्राहक को एक्टिवेशन पर 300 बोनस पॉइंट और वित्तीय वर्ष में खर्च किए गए प्रत्येक 1 लाख रुपये पर 1,000 माइलस्टोन पॉइंट कमाने का मौका मिलता है। ग्राहक एसबीआई रिवॉर्डज़ प्रोग्राम के तहत विभिन्न कैटेगिरी पर खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक अपने जन्मदिन के महीने और इंटरनेशनल खर्च पर दोगुना रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।