2000 rupee note exchange: शुक्रवार (3 नवंबर) को चंडीगढ़ में आरबीआई (RBI) के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। ये लोग हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के दूर-दराज इलाकों से अपने 2000 रुपये (2000 rupee note) के नोट को बदलने के लिए आए थे। बता दें कि अब बैंकों ने 2000 रुपये के नोट लेना बंद कर दिया है। सिर्फ RBI की देशभर में मौजूद 19 ब्रांच पर ही इन नोटों को बदला जा सकता है। यही वजह है कि अब लोग इन करेंसी नोट को बदलने के लिए आरबीआई पहुंच रहे हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, अब सर्कुलेशन में सिर्फ 10000 करोड़ रुपये (3 प्रतिशत से कम) की कीमत वाले 2000 रुपये के करेंसी नोट ही बचे हैं। इसका मतलब है कि 97 फीसदी 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस जा चुके हैं।

RBI में जाकर बदल सकते हैं 2000 रुपये का नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई 2023 को देश में 2000 रुपये (2000 Rupee Note) के नोट को बंद करने का ऐलान किया था। इस फैसेल के वक्त देश में 3.56 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में थे।

बता दें कि फिलहाल आपको घबराने की जरूरत नहीं है और अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप RBI की किसी भी ब्रांच में जाकर इन्हें डिपॉजिट या एक्सचेंज कर सकते हैं।

इन शहरों में है RBI Branch
अहमदाबाद
बैंगलोर
बेलापुर
भोपाल
भुवनेश्वर
चंडीगढ़
चेन्नई
गुवाहटी
हैदराबाद
जयपुर
जम्मू
कानपुर
कोलकाता
लखनऊ
मुंबई
नागपुर
नई दिल्ली<br>पटना
तिरुवनंतपुरम

इसके अलावा 2000 रुपये के नोट को पोस्ट ऑफिस के जरिए भेजकर भी बदला जा सकता है।

RBI Notes

आखिरी तारीख को RBI ने बढ़ाया आगे

बता दें कि 2000 रुपये के नोट के एक्सचेंज और डिपॉजिट की प्रकिया के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई थी। आरबीआई ने आखिरी पल में होने वाली भागमभाग से बचने के लिए 30 सितंबर तक 2000 रुपये के सभी नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज करने की सलाह दी थी।

30 सितंबर को RBI ने रिव्यू के बाद इस फैसला किया था कि डिपॉजिट और एक्सचेंज को 7 अक्टूबर 2023 तक एक्सटेंड किया जाएगा।

आपको याद दिला दें कि 2000 रुपये के नोट को सबसे पहले नवंबर 2016 में शुरू किया गया था। नोटबंदी के समय सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद 2000 रुपये का नोट सर्कुलेशन में लाया गया।