आयकर विभाग e-PAN कार्ड जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। खास बात ये है कि ये e-PAN कार्ड कुछ ही मिनटों में रियल टाइम बेस पर मिल सकेंगे। Income Tax Department ई-पैन कार्ड जारी करने के लिए प्रोसेसिंग सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दिए अपने एक लिखित जवाब में बताया कि “रियल टाइम में पैन/टैन कार्ड बनवाने के लिए भविष्य में प्रोसेसिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से आधार कार्ड के आधार पर ई-केवाईसी कर रियल टाइम बेस (10 मिनट से भी कम समय में) पर पैन कार्ड जारी किए जाएंगे।”

अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि सरकार आयकर विभाग में तकनीक को बेहतर करने की दिशा में भी विचार कर रही है, ताकि टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को ज्यादा तेज किया जा सके। बता दें कि TAN (Tax Deduction and Collection Account Number) एक 10 अल्फान्यूमैरिक डिजिट का नंबर होता है। इस नंबर का इस्तेमाल टैक्स पेमेंट करते समय प्रत्येक टैक्स डिडक्टर को करना अनिवार्य होता है। वहीं PAN (Permanent Account Number) एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक कोड होता है, जिसे आयकर विभाग द्वारा आयकरदाता को दिया जाता है।

गौरतलब है कि सरकार इन्कम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन नंबर और आधार कार्ड को इंटरचेंज करने की योजना पर भी काम कर रही है। ऐसा होने पर पैन कार्ड ना होने की स्थिति में लोग आधार कार्ड की मदद से भी इन्कम टैक्स जमा कर सकेंगे। इस प्रावधान के बाद 50,000 से अधिक का लेन-देन आधार नंबर की मदद से ही किया जा सकेगा।