Best Mileage Scooter होने का दावा करने वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक के स्कूटर शामिल हैं। माइलेज स्कूटर की मौजूदा रेंज में हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वो है यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) जो करता है ज्यादा माइलेज का दावा और इसमें मिलते हैं हाइटेक फीचर्स।
यहां आप जानेंगे यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ उस प्लान की डिटेल जिसके जरिए आप इस स्कूटर को बहुत आसान डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकेंगे।
Yamaha RayZR 125 Price
यहां हम बात कर रहे हैं यामाहा रे जेडआर 125 के बेस मॉडल के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 82,730 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर 95,654 रुपये हो जाती है।
Yamaha RayZR 125 Finance Plan
यामाहा रे जेडआर 125 को खरीदने के आपको 95 हजार रुपये के बजट की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर आपको बस 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की कैलकुलेशन बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 10 हजार रुपये का बजट है तो बैंक इस स्कूटर के लिए 85,654 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Yamaha RayZR 125 Down Payment and EMI
यामाहा रे जेडआर 125 पर लोन जारी होने के बाद आपको 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 2,752 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए Yamaha RayZR 125 के इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
Yamaha RayZR 125 Engine
यामाहा रे जेडआर 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Yamaha RayZR 125 Mileage
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर यामाहा रे जेडआर 71.33 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।