TVS Motor अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज को एक्सटेंड करने पर काम कर रही है और जल्द ही मार्केट में अपनी नया इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर सकती है। वर्तमान में कंपनी के पास एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब है जिसका अपग्रेड मॉडल भी कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है। अब देर न करते हुए जान लीजिए क्या है टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिटेल।
Upcoming TVS Electric Vehicle: कब होगा पेश ?
DRIVESPARK की रिपोर्ट के अनुसार, टीवीएस मोटर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से अगस्त 2023 में पर्दा उठा सकती है और इस व्हीकल के दुबई में अनवील होने की उम्मीद की जा रही है। दुबई में पेश करने के बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि टीवीएस मोटर ने अपने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने के मामले पर चुप्पी साधी हुई है। यहां उम्मीद की जा सकती है कि यह नया उत्पाद टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (tvs creon concept electric scooter) पर आधारित होगा जो कुछ साल पहले सामने आया था।
टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक जब सामने आई थी तब इसके प्रीमियम और स्पोर्टी डिजाइन ने ऑटोमोटिव फील्ड से जुड़े लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। दरअसल, TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के डिजाइन का मिलाजुला रूप है जिसे कंपनी ने बड़ी खूबसूरती से असेंबल किया है।
TVS Creon Concept Electric scooter के डिजाइन पर फोकस करें तो हम पाते हैं कि इसमें
टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ ध्यान देने योग्य डिज़ाइन विवरणों में इसकी वर्टिकल एलईडी लाइट, फ्लोटिंग डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक ओपन हैंडलबार और ऑफ सेट मोनो सस्पेंशन दिया गया है जिसके चलते उसकी रियर साइड में ऊंचाई देखने को मिलती है। हालांकि इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका पेरिमीटर फ्रेम है।
Upcoming TVS Electric Vehicle: बैटरी पैक
TVS Creon कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह परिधि फ्रेम एक इंजन के बजाय बैटरी पैक को पकड़ता हुआ प्रतीत होता है। इस फ्रेम को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि टीवीएस मोटर इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 5.1kWh से ज्यादा क्षमता वाला बैटरी पैक दे सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि टीवीएस मोटर इस TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम से कम 10kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दे सकती है जिसके साथ 10-12 kW क्षमता वाला बैटरी पैक लगाए जाने की उम्मीद भी की जा रही है।
Upcoming TVS Electric Vehicle: राइडिंग रेंज
टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के फ्रेम और बैटरी पैक को लेकर आई रिपोर्ट को देखने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 300 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिल सकती है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 सीसी इंजन वाली बाइक्स को टक्कर दे सकता है।