टू व्हीलर सेक्टर में अब ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर के साथ साथ उन स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है जिसमें कंपनियों द्वारा स्मार्ट और हाइटेक फीचर्स को दिया जा रहा है। स्मार्ट स्कूटर की मौजूदा रेंज में से एक है टीवीएस जुपिटर जेड एक्स स्मार्ट कनेक्ट (TVS Jupiter ZX SmartXonnect) जो अपने सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी के भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है।
ज्यादा माइलेज का दावा करने वाले टीवीएस जुपिटर जेड एक्स स्मार्ट कनेक्ट (TVS Jupiter ZX SmartXonnect) को अगर आप भी हाइटेक फीचर्स के चलते खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कीमत से लेकर फीचर्स तक कंप्लीट डिटेल के साथ आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान।
TVS Jupiter ZX SmartXonnect: कीमत
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट की शुरुआती कीमत 87,123 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,00,491 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter ZX SmartXonnect: फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास इस स्कूटर को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का बजट नहीं है तो इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इसे मात्र 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं।
फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 11 हजार की रकम के आधार पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 89,491 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित किए गए 3 साल के अंदर हर महीने 2,875 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए TVS Jupiter ZX SmartXonnect के इंजन से लेकर फीचर्स तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
TVS Jupiter ZX SmartXonnect: इंजन
टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
TVS Jupiter ZX SmartXonnect: माइलेज
टीवीएस मोटर्स माइलेज को लेकर दावा करती है कि जुपिटर जेडएक्स की माइलेज 64 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Jupiter ZX SmartXonnect: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, वॉयस असिस्ट, डिस्क ब्रेक, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, डुअल साइड हैंडल लॉक, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
