Toyota Taisor Launched: टोयोटा भारत में आज अपनी एक नई कार Taisor नाम से लॉन्च कर दी है, जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है। जापानी कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल अपकमिंग व्हीकल का टीजर जारी किया था। इस टीजर से मिली जानकारी से यह माना जा सकता है कि टोयोटा टैसर वास्तव में एक रीबैज फ्रोंक्स होगी।

टोयोटा अपनी हैचबैक ग्लैंज़ा (बलेनो पर आधारित) को अब बंद हो चुकी है, अर्बन क्रूजर (विटारा ब्रेज़ा) और रुमियन (अर्टिगा) के बाद टोयोटा की ओर से बिक्री पर जाने वाला यह चौथा मारुति-रीबैज्ड मॉडल होगा।

अगर आप भी टोयोटा की इस नई कार में दिलचस्पी रखते हैं, तो यहां जान लीजिए इस कार के लॉन्च की हर छोटी बड़ी

Live Updates
15:37 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser Taisor Launch LIVE: कितनी है माइलेज

टोयोटा दावा करती है कि Taisor की माइलेज 22.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। हालांकि अभी कंपनी के इस दावे की पुष्टि करने के लिए आधिकारिक परीक्षण परिणाम आने अभी बाकी हैं।

14:54 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser Taisor Launch LIVE: इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की तरफ, अर्बन क्रूजर टैसर को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है। एसयूवी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी आदि से लैस है।

12:58 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser Taisor Launch LIVE: क्या मिलेंगे फीचर्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में खूबसूरत क्रोम इंसर्ट के साथ एक आकर्षक ट्रैपेज़ॉइडल फ्रंट ग्रिल है, जो पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी लैंप से कंप्लीट है। 16-इंच के अलॉय व्हील इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। अंदर, टैसर एडवांस सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, टर्न नेविगेशन के साथ एक सुविधाजनक हेड-अप डिस्प्ले और एक वायरलेस चार्जर सहित कई एडवांस फीचर्स से लैस है।

12:32 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser Taisor Launch LIVE: परफॉर्मेंस

टोयोटा दावा करती है कि, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर केवल 5.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

12:19 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser Taisor Launch LIVE: क्या है कीमत

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 13.04 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम) हैं।

12:13 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser Taisor Launch LIVE: एक्सटीरियर डिजाइन

अर्बन क्रूजर टैसर के लगभग सभी बॉडी पैनल अपनी सिबलिंग मारुति फ्रोंक्स से लिए गए हैं। हालांकि, कुछ माइक्रो डिफरेंस के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और थोड़ा नया फ्रंट बंपर शामिल है। एलईडी डीआरएल में फ्रोंक्स पर देखे गए तीन क्यूब्स के विपरीत एक नया डिज़ाइन है। टेल लाइट्स में भी बदलाव किया गया है, लेकिन डोनर एसयूवी की तरह, पूरी-चौड़ाई वाले लाइट बार के साथ एक साथ जुड़े हुए हैं। Taisor में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का नया डिज़ाइन भी मिलता है।

12:08 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser TaisorLaunch LIVE: कितने वेरिएंट में आएगी टोयोटा टैसर

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को कंपनी ने 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें तीन वेरिएंट पेट्रोल और तीन वेरिएंट डीजल इंजन के हैं।

11:42 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Urban Cruiser TaisorLaunch LIVE: पावरट्रेन

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को पावर देने के लिए इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हैं। पहला 90hp और 113Nm टॉर्क बनाता है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या वैकल्पिक AMT के साथ रखा जा सकता है। इस बीच टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ भी उपलब्ध है। टोयोटा NA इंजन के साथ CNG विकल्प भी दे रही है।

11:36 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: 7.7 लाख (एक्स शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च हुई टोयोटा टैसर

11:33 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: टोयोटा टैसर रियर प्रोफाइल

11:28 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: 6 एयरबैग्स

11:16 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: मिलेंगे 6 एयरबैग्स

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टोयोटा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ मार्केट में उतार रही है।

11:14 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: 16 इंच के अलॉय व्हील्स

टोयोटा टैसर में कंपनी ने 16 इंच के मशीन्ड अलॉय व्हील दिए हैं, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं।

11:06 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: अपेक्षित ट्रांसमिशन ऑप्शन

ट्रांसमिशन विकल्प भी फ्रोंक्स से उधार लिए जाने की पूरी संभावना है, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल, पांच-स्पीड एएमटी और छह-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स हो सकते हैं।

11:00 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: शुरू हुआ टोयोटा टैसर का लॉन्च इवेंट

टोयोटा टैसर के आधिकारिक लॉन्च का इवेंट शुरू हो चुकी है, जिसकी पल-पल की लाइव अपडेट आप यहां जान सकते हैं।

10:59 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: किस सेगमेंट में उतरेगी टोयोटा टैसर

टोयोटा टैसर एक सब-4 मीटर एसयूवी है जो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। टोयोटा को उम्मीद है कि मारुति फ्रोंक को मिली सफलता का कुछ फायदा टैसर को भी मिल सकता है।

10:55 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: मारुति फ्रोंक्स से कितनी अलग होगी टोयोटा टैसर ?

टोयोटा द्वारा हाल ही में जारी किए गए टीजर से मिली जानकारी के अनुसार, टैसर में अपने मारुति सिबलिंग के समान ही डायमेंशन वाली होगी लेकिन इसके एक्सटीरियर को कुछ मायनों में फ्रोंक्स से अलग बनाया जाएगा। इन बदलावों में एक नया फ्रंट ग्रिल और यूनिक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दिया गया है, जो इसे एक समर्पित टोयोटा मॉडल दिखाता है।

10:49 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: राइवल्स

टोयोटा टैसर का सीधा मुकाबला फ्रोंक्स के साथ-साथ निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कई अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

10:45 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: सेफ्टी फीचर्स में क्या करें उम्मीद ?

टोयोटा टैसर के सेफ्टी पैकेज की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग, ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट कंट्रोल, सभी तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट आदि शामिल होंगे।

10:41 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE UPDATE: क्या होंगे फीचर्स

टोयोटा टैसर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड तकनीक, आर्कमिस म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है, जो टोयोटा टैसर में दिए जा सकते हैं।

10:34 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE: एक्सपेक्टेड इंजन ऑप्शन

टोयोटा टैसर द्वारा अपने पावरट्रेन को मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के साथ साझा करने की उम्मीद है। इसका मतलब है 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन या 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के संभावित विकल्प हो सकते हैं।

10:27 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE UPDATE: कैसा होगा इंटीरियर

टोयोटा टैसर को मारुति द्वारा ही बनाया जाएगा, इसलिए टैसर को फ्रोंक्स के समान ही इंटीरियर लेआउट और फीचर्स के मिलने की संभावना है।

10:17 (IST) 3 Apr 2024
Toyota Taisor launch LIVE UPDATE: कब और किस समय और कहां होगा लॉन्च

टोयोटा टैसर को आज यानी बुधवार 3 अप्रैल को भारत में सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा इस कार को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम के जरिए लॉन्च करेगा।