Electric Cars की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत में कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने के अलावा नई इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च किया जा रहा है। भारत में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक शामिल हैं। अगर आप भी भविष्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए जल्द लॉन्च होने वाली उन 6 मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिटेल जो लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के साथ लॉन्च होंगी।
Upcoming Tata Curvv EV
टाटा कर्व्व ईवी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी प्रोडक्शन कॉस्ट को कंट्रोल में रखते हुए कुछ बदलावों के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। कर्व EV Gen2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और Ziptron पावरट्रेन द्वारा संचालित होगी और इसमें Nexon EV की तुलना में थोड़ा ज्यादा बड़ा बैटरी पैक लगाया जाएगा जिससे 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज हासिल की जा सकेगी। रेंज के साथ टेक्नोलॉजी को बनाए रखने के लिए इस कॉन्सेप्ट कार के इंटीरियर में प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर्स का टच दिया जाएगा।
Upcoming Tata Harrier EV
टाटा हैरियर ईवी के एक्सटीरियर को थोड़ा नया डिज़ाइन किया जाएगा और यह कर्व कॉन्सेप्ट से स्टाइलिंग उधार ले सकती है। इसके फ्रंट और रियर में कनेक्टेड एलईडी डिज़ाइन की सुविधा होगी और इसे ईवी के रूप में अलग करने के लिए ब्लू कलर के एक्सेंट होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसके इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टाटा के Gen2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसमें 50-60 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के होने की उम्मीद है। इस बैटरी पैक से 500 किलोमीटर की रेंज हासिल होने संभावना है। इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक FWD सेटअप हो सकता है जिसमें मोटर को फ्रंट एक्सल पर रखा जाएगा।
Upcoming Maruti Suzuki eVX
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयार कर रही है जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। हाल ही में इसकी अपडेटेड डिजिटल इमेज जारी की गई हैं जो देखने में काफी आकर्षक लग रही हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में एलईडी लाइटिंग के साथ थोड़ा फिर से डिजाइन करते हुए फ्रंट फेसिया के साथ अपडेट किया गया है, और अंदरूनी हिस्से पहली बार सामने आए हैं। बैटरी और मोटर के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसका साइज 60 kWh के आसपास होगा, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि ड्राइव करने योग्य रेंज लगभग 550 किमी है।
Upcoming Hyundai Creta EV
हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसकी सफलता का फायदा उठाते हुए कंपनी इसका इलेक्ट्रिक एडिशन Hyundai Creta EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि क्रेटा का ईवी एडिशन 2025 से पहले लॉन्च किया जाएगा। हुंडई क्रेटा ईवी का बाहरी हिस्सा काफी हद तक अपडेटेड क्रेटा के समान ही रहेगा। कुछ ईवी स्पेशल एलिमेंट क्लोज फ्रंट ग्रिल और कुछ नीले रंग के एक्सेंट जुड़े मिलेंगे। बैटरी और मोटर के संबंध में कोई विवरण नहीं मिला है लेकिन उम्मीद है कि इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 450 से 500 किलोमीटर तक की होगी।
Upcoming Honda Elevate EV
होंडा एलिवेट को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जो कि एक मिड साइज एसयूवी है। इस एसयूवी को अब तक मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसमें बड़ी संख्या में बुकिंग हुई हैं। कंपनी इस एसयूवी को मिल रही सफलता को भुनाने के लिए इसके ईवी एडिशन Honda Elevate EV को लॉन्च करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एलिवेट के आधार पर एक फुल साइज ईवी बना रही है लेकिन अभी तक इसके बैटरी और मोटर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इसके डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर में मौजूदा मॉडल से ज्यादा अलग नहीं होगा।
Upcoming Toyota EV
टोयोटा वर्तमान में अपनी कारों के हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने पर काम कर रही है लेकिन इस बीच यह रिपोर्ट भी है कि कंपनी आने वाले वक्त में मारुति सुजुकी की साझेदारी के तहत नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ईवीएक्स का रीबैज एडिशन हो सकती है। इस टोयोटा एसयूवी में बैटरी, पावरट्रेन और आर्किटेक्चर मारुति सुजुकी ईवीएक्स वाले ही रहेंगे जिसका मतलब है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।