भारत में आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने के साथ साथ नई कारों को भी लॉन्च किया जा रहा है। इसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक का नाम शामिल है। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं यहां जान लीजिए उन टॉप 5 कारों की डिटेल जो 10 लाख से कम कीमत में लॉन्च होने वाली है।
टॉप 5 अपकमिंग कार्स अंडर 10 लाख
Upcoming New-Gen Maruti Suzuki Swift
अपकमिंग बजट कारों की लिस्ट में पहला नाम मारुति स्विफ्ट का है जिसका नई जनरेशन मॉडल कंपनी 2024 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन के अलावा नए और हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगी। इस कार में एक नया इंटीरियर मिलेगा और इसमें 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा।
Upcoming New-Gen Maruti Suzuki Dzire
न्यू-जेन मारुति सुजुकी डिजायर इस लिस्ट में दूसरी मारुत सुजुकी की कार है जिसको 2024 की पहली छमाही में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी और इस इंजन को लेकर कंपनी दावा करेगी यह इंजन 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। डिजाइन में बदलाव कमोबेश बिल्कुल नई स्विफ्ट के समान ही होंगे और इंटीरियर के लिए भी यही कहा जा सकता है।
Upcoming New-Gen Honda Amaze
2024 में, होंडा तीसरी पीढ़ी की अमेज लाएगी और भारत लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान पाने वाले पहले बाजारों में से एक हो सकता है। जबकि मौजूदा पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा जा सकता है, बाहरी हिस्सा होंडा की नवीनतम अकॉर्ड जैसी ग्लोबल सेडान से प्रेरणा लेते हुए बिल्कुल नया होगा।
Upcoming Toyota Urban Cruiser Taisor
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स को मार्केट में लॉन्च किया है जिसके बाद अब टोयोटा इसका रीबैज एडिशन लॉन्च करने वाली है जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर कहा जा सकता है। फ्रोंक्स की तुलना में इसमें केवल इंटीरियर और एक्सटीरियर में न्यूनतम बदलाव होंगे और यह इस साल के अंत से पहले मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Upcoming Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने के साथ मौजूदा लाइनअप को अपडेट भी कर रही है जिसमें नया नाम एक्सयूवी 300 का है जिसे XUV700 और स्कॉर्पियो एन से प्रेरणा लेते हुए XUV300 फेसलिफ्ट रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इंटीरियर में एक बड़ा बदलाव होगा लेकिन पावरट्रेन मौजूदा मॉडल वाले ही बने रहेंगे।
Source- (Gaadiwaadi)