भारत के कार सेक्टर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार किसी समय एक लग्जरी हुआ करती थी जिसे कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद सकते थे क्योंकि इस ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कारों की कीमत काफी ज्यादा हुआ करती थी। मगर कार सेक्टर में बदलती टेक्नोलॉजी और बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए तमाम कार कंपनियों द्वारा इस ट्रांसमिशन को अब एंट्री लेवल की कम कीमत वाली कारों में भी दिया जाने लगा है, जिसके चलते अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार सामान्य आदमी के बजट में भी फिट हो जाती है।

अगर आप न्यू ईयर 2024 में एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता हो, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए उन टॉप 5 कारों की डिटेल जो आपको 7 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगी।

Maruti Suzuki Alto K10 Automatic

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक के10 को नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जारी रखा है जिसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 5.61 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.90 लाख रुपये हो जाती है।

Renault Kwid Automatic

सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में दूसरा नाम रेनॉल्ट क्विड का है जो अपनी कीमत, डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। क्विड में 999cc का इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस हैचबैक के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 6.39 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Suzuki WagonR Automatic

लिस्ट की तीसरी कार मारुति सुजुकी वैगनआर है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर है। वैगनआर को कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार के दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है। एएमटी ट्रांसमिशन के साथ इस कार की शुरुआती कीमत 7 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Tata Tiago Automatic

सस्ती ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट में चौथी कार टाटा मोटर्स की टियागो है जिसे मजबूती, दमदार इंजन और डिजाइन के अलावा कम कीमत के चलते पसंद किया जाता है। इस कार के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। एएमटी गियरबॉक्स के साथ इस कार की शुरुआती कीमत 6.94 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Celerio Automatic

देश की पांचवी सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार मारुति सुजुकी सेलेरियो है जिसमें 998cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। एएमटी ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। मारुति सुजुकी का दावा है कि सेलेरियो भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।