Cheapest Electric Scooters सेगमेंट भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है मगर इस बढ़त के बाद भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आम आदमी के लिए एक महंगा सौदा है जिसकी वजह है इनकी कीमत। जिसे ध्यान में रखते हुए आज हम उन टॉप 5 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल बताने जा रहे हैं जो महज 40 हजार रुपये के बजट में आपके लिए लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं।

Cheapest Electric Scooters: Avon E Plus

एवॉन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ मौजूद है। इस स्कूटर में कंपनी इलेक्ट्रिक बैटरी के अलावा साइकिल वाले पैडल का विकल्प भी देती है ताकि अचानक चार्जिंग खत्म होने पर इसे एक नॉर्मल साइकिल की तरह चलाया जा सके।

एवॉन ई प्लस की की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस स्कूटर में 48V, 12 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद एवॉन ई प्लस से 50 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।

Cheapest Electric Scooters: Avon E Lite

इस लिस्ट में दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एवॉन ई लाइट है और इसमें भी कंपनी साइकिल के पैडल का विकल्प देती है जो चार्जिंग खत्म होने के समय बेहद काम आता है।

एवॉन ई लाइट की शुरुआती कीमत 28,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और इस में कंपनी ने 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर से 50 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Cheapest Electric Scooters: Ujaas eZy

उजास ईजेडवाई इस लिस्ट का तीसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने 31,880 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक 48V, 26Ah कैपिसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।

Cheapest Electric Scooters: Velev Motors VEV 01

वेल्व मोटर्स का वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का चौथा सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे घरेलू कामों के अलावा फूड और कूरियर डिलीवरी जैसे कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 32,500 रुपये है।

वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48V, 24Ah का लेड एसिड बैटरी पैक लगाया है। रेंज को लेकर कंपनी का दावा है एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर से 75-80 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Cheapest Electric Scooters: Ujaas eGo LA

इस लिस्ट में आखिरी सस्ता ऑप्शन है उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी शुरुआती कीमत 34,880 रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 39,880 रुपये हो जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेड एसिड वाला 60V, 26Ah का बैटरी पैक लगाया गया है। रेंज को लेकर कंपनी करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है।