भारत के ऑटोमोटिव मार्केट में अब ग्राहक किसी भी कार को खरीदते वक्त कीमत और माइलेज के अलावा सेफ्टी फीचर्स पर भी काफी ध्यान देने लगे हैं और बाजार की मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अब अपनी कारों में हाईटेक सेफ्टी फीचर्स को देने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा एयरबैग्स को देने की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। अगर आप भी ज्यादा एयरबैग वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन पांच कारों की डिटेल जो 6 एयरबैग्स के साथ आपको 10 लाख के बजट में मिल जाएंगी।

Top 5 Cars With 6 Airbags Under 10 Lakh

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई अपने पोर्टफोलियो और सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड छह एयरबैग प्रदान करती है। छह एयरबैग से लैस सबसे किफायती कार ग्रैंड आई10 निओस एरा ट्रिम है। इसके अलावा सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ आती हैं। टॉप वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटर, ISCOFIX एंकरेज और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है। ग्रैंड i10 Nios में 1.2-लीटर इंजन है जिसका आउटपुट 82bhp और 113.8 Nm है। इसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी से जोड़ा गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो जाती है।

Hyundai Exter

नई माइक्रो एसयूवी एक फीचर से भरपूर व्हीकल है और अन्य हुंडई वाहनों की तरह इसके सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड हैं। सबसे किफायती Exter EX वेरिएंट पार्किंग सेंसर, इनसाइड हैंडल ओवरराइड (केवल ड्राइवर साइड) और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर के साथ आता है। एक्सटर केवल एक ही विकल्प में उपलब्ध है जो ग्रैंड आई10 निओस के समान है। इस एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Hyundai Aura

ऑरा बाजार में सबसे किफायती सेडानों में से एक है और पैसेंजर स्पेस, फीचर्स और बूट क्षमता के संबंध में बहुत सारी व्यावहारिक समझ प्रदान करती है। एंट्री-लेवल ऑरा ई में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर छह एयरबैग मिलते हैं। इसके साथ ही यह एबीएस के साथ ईबीडी, इमोबिलाइजर और सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ आता है। टॉप ट्रिम्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल मिलता है। सेडान में ग्रैंड आई10 निओस और एक्सटर के समान पावर आउटपुट और इंजन है। इस सेडान की शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपये  है जो टॉप मॉडल में 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Hyundai i20

हुंडई ने पिछले महीने 2023 i20 फेसलिफ्ट को 7 लाख रुपये से शुरू कर लॉन्च किया था। i20 का सबसे किफायती एडिशन, एरा, छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ के साथ पैक किया गया है। वही आजमाया हुआ i20 टेस्टेड 1.2-लीटर पेट्रोल भी मिलता है, लेकिन इसका टॉर्क बेहतर 114.7 एनएम है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या क्लच-लेस आईवीटी के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो जाती है।

Hyundai Venue

वेन्यू देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। वेन्यू ई, एंट्री-लेवल वेरिएंट में छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स सीटें आदि हैं। 10 लाख रुपये से कम में, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड ट्रिम उपलब्ध हैं जबकि 1-लीटर टर्बो की कीमत 10.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.5-लीटर डीजल की रेंज 10.59 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है जो टॉप मॉडल में 13.34 लाख रुपये  हो जाती है।