भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में सेडान कार सेगमेंट हाल के समय में हॉट टॉपिक बना हुआ है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में हुंडई मोटर्स से लेकर होंडा तक की नई शानदार कारों का लॉन्च होना। इस सेगमेंट में नई एंट्री लेने वाली कारों के डिजाइन, फीचर्स और पावर को देखने के बाद लोगों का रुझान काफी तेजी से सेडान सेगमेंट की तरफ बढ़ रहा है।
Hyundai Motors ने हाल ही में नयी Verna को लॉन्च किया जिसने सेडान सेगमेंट की लीडर कही जाने वाली Honda City को मात देने में कामयाबी हासिल की है। इस आर्टिकल के जरिए आप जान लीजिए अप्रैल 2023 में सेडान सेगमेंट की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मिड साइज सेडान कारों की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।
अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज सेडान
Hyundai Verna
न्यू जनरेशन की हुंडई वरना ने बड़ी छलांग लगाते हुए अप्रैल 2023 की बेस्ट सेलिंग सेडान के पायदान पर कब्जा किया है। हुंडई ने इस महीने नई पीढ़ी की वरना की 4,001 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल 2022 अप्रैल में कंपनी इस सेडान की महज 781 यूनिट को ही बेच सकी थी। हुंडई वरना ने न्यू अवतार में लॉन्च होने के बाद 412.29 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है।
Honda City
सेडान सेगमेंट की लीडर कहलाने वाली होंडा सिटी की बिक्री में गिरावट दर्ज होने के चलते एक पायदान फिसलकर नंबर दो पर आ गई है। अप्रैल में कंपनी ने इस सेडान की 1,920 यूनिट को बेचा है जबकि अप्रैल 2022 में होंडा सिटी की 23,00 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस सेडान को साल दर साल के हिसाब से 16.52 प्रतिशत की गिरावट झेलनी पड़ी है।
Skoda Slavia
स्कोडा स्लाविया सेडान सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जो अप्रैल 2023 में सेगमेंट की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है। इस महीने कंपनी ने इसकी 1,586 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल अप्रैल में इस सेडान की 2,431 यूनिट को बेचा था। इस कार की सेल्स ग्रोथ में करीब 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
Volkswagen Virtus
फॉक्सवैगन वर्टस सेडान सेगमेंट की चौथी बेस्ट सेलिंग कार है जिसकी 1,481 यूनिट को अप्रैल में बेचा गया है। इस सेडान को इस साल लॉन्च किया गया है इसलिए इसकी पिछले साल की बिक्री के आंकड़े दर्द नहीं किए गए हैं।
Maruti Ciaz
मारुति सियाज सेडान सेगमेंट की किफायती कारों में गिनी जाती है जो अप्रैल महीने में पांचवी बेस्ट सेलिंग कार बनी है। इस महीने में कंपनी इस सेडान की 1,071 यूनिट को ही बेचने में कामयाब रही है क्योंकि पिछले साल अप्रैल 2022 में कंपनी इस सेडान की महज 579 यूनिट को ही बेच सकी थी। मारुति सियाज ने इस महीने 75,65 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ हासिल की है।